Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी थी भयानक आग, हादसे से सदमे में सिंगर ने कहा- 'कुछ भी हो सकता था...'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 08 Jan 2025 10:44 AM (IST)

    बीती रात खबर आई थी कि मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) से जुड़ी हैरान करने वाली खबर आई थी। सिंगर की बिल्डिंग में भयानक आग लग गई थी जिसमें उनके पड़ोसी राहुल मिश्रा की मौत हो गई थी। अब उन्होंने बताया है कि इस हादसे का उन पर क्या असर पड़ा है और वो कल रात किन हालातों से गुजरें हैं।

    Hero Image
    सिंगर ने बताया घटना का दिमाग पर कैसा पड़ा असर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Udit Narayan: मुंबई के अंधेरी वेस्ट में सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात भयावह आग लग गई थी। अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर में सिंगर की बिल्डिंग स्काईपैनल अपार्टमेंट में रात करीब 9.15 बजे आग की लपटों से घिर गई थी। घटना से जुड़े कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आए थे जो इस बात का सबूत थी कि घटना काफी गंभीर थी। हादसे में उदित नारायण या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है मगर इससे उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ा और फिलहाल वो सदमे में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था"

    अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब चार घंटे बाद मंगलवार देर रात 1.49 बजे आग पर काबू पाया गया था। उदित नारायण ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की। उदित ने कहा, 'आग रात करीब 9 बजे लगी। मैं ए विंग में 11वीं मंजिल पर रहता हूं और आग बी विंग में लगी थी। हम सभी नीचे उतरे और कम से कम तीन से चार घंटे तक बिल्डिंग परिसर में रहे। यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था। भगवान और हमारे शुभचिंतकों के आभारी हैं कि हम सुरक्षित हैं।'

    ये भी पढ़ें- सिंगर Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी आग, हादसे में पड़ोसी की मौत

    मानसिक रूप से प्रभावित हुए सिंगर

    उदित नारायण और उनका परिवार फिलहाल सेफ है लेकिन इस घटना से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। सिंगर को इस हादसे ने मानसिक रूप से प्रभावित किया है और इससे उबरने में उन्हें वक्त लग सकता है। वो कहते हैं, 'जब आप ऐसी किसी घटना के बारे में सुनते हैं, तो आप इसके बारे में महसूस करते हैं, लेकिन जब आप ऐसी ही स्थिति में होते हैं तो आप समझते हैं कि यह कितना दर्दनाक है।'

    Photo Credit- Instagram

    सिंगर शान के साथ भी हुआ था ऐसा ही हादसा

    उदित नारायण से कुछ दिन पहले ऐसी ही खबर सिंगर शान को लेकर भी आई थी। शान की बिल्डिंग में भी आग देर रात को आग लग गई थी और बड़ा हादसा होने से पहले दमकलकर्मी वहां पहुंच गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इमारत में अचानक ही शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी। शान बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर रहते हैं। हालांकि सिंगर के फ्लोर तक आग को पहुंचने से पहले उसे बुझा दिया गया था। 

    ये भी पढ़ें- Video: मशहूर सिंगर Shaan की बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल ने किया रेसक्यू