Video: मशहूर सिंगर Shaan की बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल ने किया रेसक्यू
बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू दिखाने वाले मशहूर सिंगर शान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां सिंगर रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग की लपटें देखने को मिल रही हैं। खबरें आ रही हैं कि मौके पर दमकल विभाग ने एक महिला को सांस से जुड़ी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Singer Shaan Building Catches Fire: मुंबई में मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान की आवासीय इमारत में मंगलवार की सुबह आग लग गई। ये आग फॉर्च्यून एन्क्लेव की सातवीं मंजिल लगी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग लगने के कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग भुजाने काम शुरू हो गया था। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि शान इसी बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर रहते हैं। हालांकि सिंगर के फ्लोर तक आग को पहुंचने से पहले उसे बुझा दिया गया था। घटना के दौरान शान अपने घर पर मौजूद थे या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
80 साल की महिला को कराया गया भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात ये है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाले भी लोग बाहर आ गए थे जिसके बाद सभी को सेफ्टी के साथ बिल्डिंग से दूर कर दिया गया था। इस दौरान 80 साल की एक महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fire broke out in singer Shaan's residential building. Fire tenders on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/qWsmCggrf8
— ANI (@ANI) December 23, 2024
ये भी पढ़ें- Mufasa Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में मुफासा की कमाई में गिरावट, सिंगल डिजिट में पंहुचा कलेक्शन
कैसे लगी बिल्डिंग में आग?
खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि इमारत में अचानक ही शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। सिंगर की तरफ से घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख सिंगर के फैंस काफी परेशान हो रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
हालांकि एएनआई के मुताबिक किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है जिसका मतलब माना जा रहा है कि शान भी सेफ हैं जो एक राहत की बात है।
शान के बारे में...
सिंगर के वर्कफ्रंट पर बात करें तो, बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स की लिस्ट में शामिल शान को गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बैंगलोर में अपना एक कॉन्सर्ट किया था। शो के फोटो और वीडियोज भी सामने आए थे जिसमें फैंस उनके गानों पर झूमते दिखे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।