Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mufasa Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में मुफासा की कमाई में गिरावट, सिंगल डिजिट में पंहुचा कलेक्शन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:07 AM (IST)

    मुफासा को आज बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन का समय पूरा हो गया है। फिल्म ने जिस हिसाब से ओपिनंग ली थी उसे देखकर लग रहा था कि मूवी जल्दी ही बड़ा आंकड़ा पार कर लेगी लेकिन कमाई के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं। मंडे को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए बताते हैं चौथे दिन इसने कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

    Hero Image
    आइए बताते हैं फिल्म ने 4 दिन में कितनी की कमाई (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट  डेस्क, नई दिल्ली। Mufasa Box Office Collection Day 4:  डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ को  भारत की ऑडियंस काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी बढ़िया शुरुआत की थी। वीकेंड पर भी इसने ठीक ठाक कलेक्शन किया था लेकिन अब इसके कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे दिन ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने जमा किए इतने करोड़

    बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी सिंबा का प्रीक्वल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर डट कर अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहा है। पहले दिन इसने 8.3 करोड़ से शुरुआत की थी जो धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा था। मगर अब इसकी रफ्तार काफी धीमी पड़ती दिख रही है। जहां दूसरे दिन इसने 13 करोड़ा कमाए थे वहीं तीसरे दिन 17 करोड़ रुपये मेकर्स के खाते में आए थे। चौथे दिन का आंकड़ा इन सभी नंबर से काफी हैरान करने वाला है।

    सैकनिल्क के मुताबिक, अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट में चौथे दिन यानी मंडे को ‘मुफासा: द लायन किंग’ने भारत में 6.4 करोड़ रुपये की कमाई की है जो काफी कम है। इसमें फिल्म ने अंग्रेजी से 2.25 करोड़ रुपये, हिंदी में 2.1 करोड़ रुपये और तमिलनाडु में 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं टोटल कलेक्शन अब 45.25 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है।

    ये भी पढ़ें- Mufasa Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी चला शाह रुख खान की आवाज का जादू, वीकेंड पर कमाई में आया 55 फीसदी का उछाल

    ‘मुफासा: द लायन किंग’ 50 करोड़ से रह गई इतनी दूर

    ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने चार दिनों में 45 करोड़ से जमा कर पाने में कामयाब हुई है। वर्किंग डे होने के कारण इसके कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि ये  आंकड़ा एक अस्थायी है जो आगे बदल भी सकता है। मूवी अब 50 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस छोड़ा और दूर है।

    Photo Credit- The Hindu

    मेकर्स उम्मीद लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में शाह रुख खान और महेश बाबू की आवाज का जादू फिर से दर्शकों पर चल जाए और कमाई में इजाफा हो जाए। आप में जो लोग नहीं जानते उनके लिए बताते दें कि मुफासा की की कहानी को शाह रुख खान ने हिंदी में और  महेश बाबू ने तिमल में डब किया है।

    ‘मुफासा: द लायन किंग’ को अब बेबी जॉन से मिलेगी चुनौती

    फिल्म के लिए एक और जो बड़ी चुनौती देखने को मिल रही है वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन। फिल्म के मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग भी चालु  कर दी है। ऐसे में बेबी जॉन का बॉक्स पर दबदबा देखा जा सकता है। वहीं थिएटर में पहले स मौजूद पुष्पा 2 भी एक के बाद एक नए बेंचमार्क सेट करती चली जा रही है।

    फिल्म को क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि बेबी जॉन के आगे‘मुफासा: द लायन किंग’ बॉक्स ऑफिस पर कितने दिन टिकती है और कैसा परफॉर्म करती है।

    ये भी पढ़ें- Baby John Advance Booking Collection: दिल्ली वालों पर दिखा बेबी जॉन का क्रेज, पहले दिन एडवांस बुकिंग में दिखाया कमाल