Baby John Advance Booking Collection: दिल्ली वालों पर दिखा बेबी जॉन का क्रेज, पहले दिन एडवांस बुकिंग में दिखाया कमाल
बेबी जॉन को रिलीज होने में बस दो दिन का समय बचा हुआ है। मूवी से वरुण धवन खूंखार अंदाज के साथ एक प्रोटैक्टिव पिता के किरदार में नजर आने वाला है। बीते दिन मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की थी। अब बुकिंग के पहले दिन के नतीजे सामने आ गए हैं। दिल्ली में एक्टर की फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Baby John Advance Booking Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ सिनेमाघरों तूफान मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसने कई हिट फिल्मों के कलेक्शन को धूल चटा दी है। अब क्रिसमस के मौके पर फिल्म को टक्कर देने बेबी जॉन थिएटर में उतरने वाली है जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन इसने कई शहरों में काफी अच्छा बिजनेस किया है और आगे भी कमाई के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल सकता है।
पहले दिन किया इतना बिजनेस
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने एडवांस बुकिंग में उम्मीद के हिसाब से कमाई की स्पीड पकड़ ली है। हालांकि पुष्पा 2 भी अपनी बढ़त के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेबी जॉन’ ने हिंदी 2डी में पहले दिन 16,365 से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से बेबी जॉन का कुल कलेक्शन 50 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है। मेकर्स आगे उम्मीद कर रहे हैं कि इन नंबर में जल्दी ही उछाल देखने को मिलेगा।
पुष्पा 2 का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बात करें तो उसने एडवांस बुकिंग में इसने पहले दिन 63 करोड़ रुपये कमाए थे। रिलीज के बाद इसने एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिलहाल ये दुनियाभर में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचने के काफी करीब है।
Photo Credit- Sacnilk
अब बात करें बेबी जॉन की तो इसके लिए पुष्पा 2 के करीब पहुंचना फिलहाल काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन ऑडियंस की पसंद कब बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक ये 51.55 लाख रुपये अपने खाते में जोड़ चुकी है जो अल्लू अर्जुन की फिल्म की एडवांस बुकिंग के मुकाबले काफी कम है।
सलमान खान का फिल्म में कैमियो
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर कहा जाने लगा था कि ये साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की थेरी का हिंदी रीमेक है। एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया था कि ये थेरी से प्रेरित है लेकिन इसमें कई सीन को बदला गया है। वहीं फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का कैमियो देखने को मिलने वाला है। मूवी में जैकी श्रॉफ विलेन रोल में नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।