Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: एक क्लिप ने मचाया Udit Narayan की जिंदगी में बवाल, फीमेल फैन के साथ ऐसी हरकत पर सिंगर हुए ट्रोल

    सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी आवाज से फैंस को झूमने पर मजबूर करने वाले सिंगर उदित नारायण को लेकर यूजर्स कई तरह की बातें कर रहे हैं। वायरल वीडियो में लोगों का दावा है कि सिंगर ने फीमेल फैन को होठों पर किस किया है। इस क्लिप पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 01 Feb 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    उदित नारायण का वीडियो वायरल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Udit Narayan Viral Video: उदित नारायण आज के समय में एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिंगर ने हिंदी समेत कई भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं। इस उम्र में भी वो अपनी आवाज का जादू कॉन्सर्ट्स और फिल्मों में चलाते रहते हैं। ऐसे ही एक शो से उनका वीडियो इस वक्त सुर्खियों में आ गया है। वायरल वीडियो में उदित नारायण स्टेज पर ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाते नजर आ रहे हैं इसी बीच फीमेल फैंस के साथ उनका ऐसा मोमेंट कैप्चर हो गया है कि अब सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वायरल वीडियो का सच?

    दरअसल, उदित नारायण स्टेज पर गाना गा रहे होते हैं तभी फीमेल फैंस उनके पास फोटो क्लिक करने आती हैं। सिंगर गाना गाते गाते उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं। महिला ने उनके गाल पर किस कर सेल्फी लेती हैं, तभी उदित उनके होंठों पर किस कर लेते हैं। हालांकि वीडियो काफी ब्लर है जिससे ये पुष्टि नहीं की जा सकती कि ऐसा कोई मोमेंट वहां हुआ था या नहीं। इस दौरान ये भी देखा जाता है कि महिला फैन भी हैरान नजर आ रही है। आगे इसी वीडियो में उदित कई फीमेल फैंस को गाल पर किस करते हैं। 

    ये भी पढ़ें- एक ही चश्में में Hrithik Roshan ने निकाली थीं ये दो फिल्में, दोनों ही हुई थी ब्लॉकबस्टर

    सोशल मीडिया पर सिंगर हो रहे ट्रोल

    वीडियो वायरल होने के बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ आ गए हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उदित नारायण जैसा बड़ा सिंगर इस तरह की हरकत कर सकता है। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'विश्वास नहीं हुआ। कह दो कि यह AI है! मुझे बताओ कि यह AI है!! क्या बुरा सपना है।' हालांकि कई फैंस सिंगर के बचाव में सामने आए हैं। फैंस का यह भी कहना है कि हो सकता है कि ये वीडियो AI जेनरेटेड हो।

    वीडियो पर क्या बोले उदित नारायण?

    इस इंसिडेंट के बाद कई HT ने सिंगर का रिएक्शन के लिए उनसे बात की जिसमें उन्होंने कहा, फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं है, हम डीसेंट लोग हैं। कुछ लोग प्यार दिखाने के लिए ऐसा करते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में कई लोग मौजूद होते हैं और हमारे पास वहां बॉडीगार्ड भी होते हैं। मगर फैंस को लगता है कि उन्हें एक मौका मिल रहा है मिलने का तो कुछ लोग हाथ बढ़ाते है, कुछ लोग किस करते हैं हाथों पर.... ये सब दीवानगी है। उसपे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।'

    ये भी पढ़ें- किन 3 एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद Jackie Shroff बने 'चुन्नी बाबू'? सैफ अली खान भी हैं लिस्ट में शामिल