Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए इन बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ के लिए क्यों ख़ास है ये दिवाली!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 07:21 PM (IST)

    रणबीर कपूर के लिए ये दिवाली ख़ास होने की दो वजह हैं। एक तो उनकी फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दूसरा अपने घर में रणबीर की ये पहली दिवाली है।

    मुंबई। दिवाली का त्यौहार वैसे तो सभी के लिए ख़ास होता है, लेकिन कुछ बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ के लिए त्यौहार की ख़ुशियां डबल-ट्रिपल हो गई हैं क्योंकि इनकी लाइफ़ में ये दिवाली ख़ुशियों की सौगात लेकर आई है।

    बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी के बाद ये पहली दिवाली है। दोनों इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे। ज़ाहिर दिवाली का जश्न इनके लिए बेहद ख़ास है।

    बॉलीवुड के सरकार ने अपनी दिवाली की जांबाज़ शहीदों के नाम

    Diwali Nights❤️ Wearing a pretty @vikramphadnis outfit. Styled by @shyamliarora , muh @kapilone , hair @pinka25 ❤️

    A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

    शादी के बाद असिन की भी ये पहली दिवाली है। असिन ने बिजनेसैन राहुल शर्मा के साथ इसी साल जनवरी में सात फेरे लिए थे। दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ से शादी की थी।

    शिवाय या ऐ दिल है मुश्किल... जानिए क्या है रितिक रोशन की च्वाइस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ❤️

    A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on

    संजय दत्त के लिए तो ये दिवाली बेहद स्पेशल है। सज़ा पूरी करके जेल से छूटने के बाद संजू की ये पहली बाद परिवार के साथ होगी। पत्नी मान्यता ने भी इस मौक़े को स्पेशल बनाने की पूरी तैयार की है।

    आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के लिए दिवाली का ये मौक़ा इसलिए स्पेशल है क्योंकि उनकी लाड़ली अदिरा की ये पहली दिवाली है। पिछले साल दिसंबर में अदिरा ने जन्म लिया था।

    तुषार कपूर बॉलीवुड के पहले सिंगल पेरेंट हैं, जिन्होंने सरोगेसी के ज़रिए पिता बनने का साहसिक क़दम उठाया है। इसी साल जून में तुषार पिता बने। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है।

    जानिए कैसे मना रहे हैं आपके फेवरिट स्टार्स इस साल दिवाली

    #Repost @ekmainaurektu7 with @repostapp ・・・ Love the way u love!!!!

    A photo posted by Tusshar (@tusshark89) on

    रणबीर कपूर के लिए ये दिवाली ख़ास होने की दो वजह हैं। एक तो उनकी फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दूसरा अपने घर में रणबीर की ये पहली दिवाली है। रणबीर ने इसी साल मुंबई के पाली हिल इलाक़े में 35 करोड़ का घर ख़रीदा है, जिसे गौरी ख़ान ने डेकोरेट किया है।