बॉलीवुड के 'सरकार' ने अपनी दिवाली की जांबाज़ शहीदों के नाम!
अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड आमिर ख़ान, अक्षय कुमार और सलमान ख़ान ने भी ये दिवाली देश के जवानों को समर्पित की है और उन्हें याद किया है।
मुंबई। देशभर में दीपावली का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार रोशनी के इस त्यौहार की ख़ासियत ये है कि इसे देश पर मर-मिटने वाले जांबाज़ जवानों को डेडिकेट किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ भी शहीदों के नाम का दिया जला रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी ये दिवाली शहीदों के नाम की है।
रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म 'सरकार 3' की शूटिंग कर रहे बिग बी ने ट्वीटर के ज़रिए अपनी भावनाएं देश के जवानों तक पहुंचाई हैं। बिग बी ने लिखा है- ''हमारी ख़ुशियों की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सिपाहियों की याद और उनके लिए प्रार्थना की दिवाली।''
शिवाय या ऐ दिल है मुश्किल... जानिए, रितिक रोशन की क्या है च्वाइस!
अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड आमिर ख़ान, अक्षय कुमार और सलमान ख़ान ने भी ये दिवाली देश के जवानों को समर्पित की है और उन्हें याद किया है। इनके अलावा जॉन अब्राहम, फ़रहान अख़्तर, रजनीश दुग्गल, नेहा शर्मा जैसे बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ भी जागरण डॉट कॉम के ज़रिए शहीद जवानों की याद में दिवाली का दिया जला चुके हैं।T 2426 - A Diwali in remembrance and in prayer for our soldiers that sacrifice their lives to safeguard our happiness !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 29, 2016
T 2424 -This SARKAR 3 is getting more out of everyone, than any before .. privileged and so humbled that 3 series contain me .. pic.twitter.com/3evZ3NeeHK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 27, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।