Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thank You For Coming: पीपल्स चॉइस अवॉर्ड के लिए नामांकित हुई शहनाज की फिल्म, एकता कपूर ने कही बड़ी बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 11:57 PM (IST)

    Thank You For Coming Nominated for Peoples Choice Award एकता कपूर और अनिल कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग को पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। हाल ही में इस फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है। ऐसे में एकता कपूर ने इसे लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया है।

    Hero Image
    Thank You For Coming (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Thank You For Coming Nominated for People's Choice Award: रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर हुआ है। इस दौरान इस फिल्म की कास्ट वहां पर इस खुशी को मनाते हुए नजर आई। वहीं, अब इस फिल्म को पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर ने शेयर किया पोस्ट

    हाल ही में एकता कपूर ने इसे लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा 'थैंक यू फॉर कमिंग' को पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। वहीं उन्होंने इसके लिए वोट करने को भी कहा।

    यह भी पढ़ें: Haanji Song OUT: भूमि पेडनेकर के साथ 'हांजी' में शहनाज गिल ने लगाई आग, 'थैंक यू फॉर कमिंग' का पहला गाना रिलीज

    फैंस से की पंजाबी में बात

    टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान 'थैंक यू फॉर कमिंग' की एक्ट्रेस शहनाज गिल ने सभी को पीछे छोड़ते हुए सारी लाइमलाइट लूट की। बता दें कि इस साल यह यह एकमात्र भारतीय फीचर फिल्म है जिसका टीआईएफएफ में गाला वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है। इस दौरान उन्होंने कनाडा में अपने फैंस का मोरंजन भी किया और उनके साथ पंजाबी में बात करते हुए भी नजर आईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई मूवी की तारीफ

    इस वुमन सेंट्रिक फिल्म की स्क्रीनिंग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में हुई और इस दौरान इस फिल्म को काफी सराहा भी गया है। बता दें कि टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान 'थैंक यू फॉर कमिंग' के सभी सदस्य एक से बढ़कर एक लुक ने नजर आए।

    कब रिलीज होगी शहनाज गिल स्टारर फिल्म

    अनिल कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अनिल कपूर के दामाद और रिया कपूर के पति करण बूलानी ने किया है। फिल्म में आपको शहनाज गिल, कुशा कपिला, भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी और डॉली सिंह के साथ-साथ करण कुंद्रा और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Thank You For Coming Trailer: रोमांटिक लाइफ की इस समस्या से जूझ रहीं भूमि पेडनेकर, क्या मिलेगा हल?