Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thank You For Coming के जरिए पूरा होगा Anil Kapoor का ये ख्वाब, TIFF अटेंड करने के लिए एक्साइटेड हैं एक्टर

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 09:03 PM (IST)

    Thank You For Coming Premier At TIFF 2023 भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा। अनिल कपूर भी इसका हिस्सा होंगे। उन्होंने इवेंट को अटेंड करने की खबरों को कन्फर्म कर दिया है। वह इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं। जानिए एक्टर ने क्या कहा है।

    Hero Image
    TIFF 2023 में अनिल कपूर जाने के लिए हुए एक्साइटेड। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Anil Kapoor On Thank You For Coming Premier at TIFF 2023: अनिल कपूर ने हिंदी सिनेमा पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। 80-90 के दशक में इंडस्ट्री पर अनिल का ही सिक्का चलता था। आज भी अनिल अपनी मौजूदगी से स्क्रींस की शोभा बढ़ा देते हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर लाइमलाइट में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर और रिया कपूर निर्मित 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) का जब से ट्रेलर आया है, तब से मूवी देखने को फैंस तरस रहे हैं। अब फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जहां अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी शामिल होंगे। 

    यह भी पढ़ें- Thank You For Coming Trailer: रोमांटिक लाइफ की इस समस्या से जूझ रहीं भूमि पेडनेकर, क्या मिलेगा हल?

    TIFF को अटेंड करेंगे अनिल कपूर

    अनिल कपूर लंबे समय से टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाना चाहते थे। ऐसे में 'थैंक यू फॉर कमिंग' से उनका ये ख्वाब भी पूरा होने जा रहा है। एक्टर ने कहा-

    मैं स्लमडॉग मिलियनेयर के बाद से ही टीआईएफएफ में भाग लेना चाहता था। उस साल मैं बीएफआई से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक स्लमडॉग के लगभग सभी फिल्म फेस्टिवल में गया, लेकिन सिर्फ TIFF में शामिल नहीं हो पाया।

    क्यों TIFF में नहीं जा पाए थे अनिल कपूर? 

    अनिल कपूर ने आगे बताया कि वह क्यों स्लमडॉग मिलियनेयर के वक्त TIFF में नहीं जा पाए थे। बकौल अनिल,

    मैं इसलिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल नहीं जा पाया था, क्योंकि मेरा वीजा समय पर नहीं पहुंचा था। तो तब से टीआईएफएफ मेरी बकेट लिस्ट में है। इस बार मुझे निर्माता के रूप में वहां जाने का मौका मिला है। मैं इतने बड़े मंच पर थैंक यू फॉर कमिंग के प्रीमियर का बेसबी से इंतजार है।

    'थैंक यू फॉर कमिंग' के प्रीमियर के लिए अनिल कपूर के साथ स्टार कास्ट भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबांगी बेदी, प्रोड्यूसर रिया कपूर और डायरेक्टर करण बूलानी भी जाएंगे। मूवी 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Thank You For Coming: इस दिन रिलीज होगा 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का ट्रेलर, भूमि पेडनेकर ने किया खुलासा