Tanvi The Great Trailer: ऑटिस्टिक 'तन्वी' के जज्बे की कहानी, दिल छू लेगा 3 मिनट का खूबसूरत ट्रेलर
Tanvi The Great Trailer OUT रिलीज के 18 दिन पहले अनुपम खेर की आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक ऑटिस्टिक बच्ची की कहानी लेकर आए अनुपम ने बतौर निर्देशक अपनी नई शुरुआत की है। फिल्म का ट्रेलर कैसा है और यह कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने दशकों तक हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का जादू चलाया है। अब वह बतौर निर्देशक एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। उनकी पहली डायरेक्टोरियल मूवी तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) है जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट का पिछले एक साल से दर्शक इंतजार कर रहे थे। इसी साल फिल्म की स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भी हुई थी। अब मूवी बड़े पर्दे पर उतरने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने 3 मिनट 4 सेकंड का दिल छू लेने वाला ट्रेलर जारी किया है।
तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर जारी
फिल्म की कहानी एक ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी (शुभांगी दत्त) की है जो अपनी मां (पल्लवी जोशी) के साथ लैंसडाउन में दादा (अनुपम खेर) के पास संगीत सीखने आती है। जब वह छोटी थी, तभी उसके आर्मी ऑफिसर पिता शहीद हो जाते हैं। वह इंटेलिजेंट और हंसमुख है। एक रोज वह आर्मी ऑफिसर्स को सम्मानित करने वाले कार्यक्रम में जाती है और एक सवाल पूछती है - 'मेरे पिता भी वर्दी पहनते थे और मुझे लगता है वह भी बहादुर थे। उनको कुछ क्यों नहीं मिला?'
यह भी पढ़ें- Anupam Kher की 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, कान्स में हो चुका है प्रीमियर!
Photo Credit - YouTube
दिल छू जाएगी तन्वी द ग्रेट की कहानी
इसके बाद वह फैसला करती है कि वह इंडियन आर्मी ज्वॉइन करेगी। एक ऑटिस्टिक तन्वी कैसे अपनी कमियों को ताकत बनाकर इंडियन आर्मी में शामिल होगी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त ने निभाया है। इसके अलावा फिल्म में इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और अरविंद स्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
TANVI THE GREAT TRAILER: In a world that saw her through a different lens, she kept shining with a light that could not be unseen. Her smile awakens hope, her heart builds courage, and her journey inspires us all. And now, she is here to meet you all. She is #TanviTheGreat.❤️… pic.twitter.com/ShdUhwMNfV
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 30, 2025
तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, "एक ऐसी दुनिया में जिसने उसे एक अलग नजरिए से देखा, वह एक ऐसी रोशनी से चमकती रही जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता था। उसकी मुस्कान उम्मीद जगाती है, उसका दिल हिम्मत देता है और उसकी यात्रा हम सभी को प्रेरित करती है। और अब वह आप सभी से मिलने के लिए यहां है। वह तन्वी द ग्रेट है।" फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- '... तो काजोल होतीं Tanvi The Great की हीरोइन', सवाल के जवाब में अनुपम खेर ने कहा- वह अच्छी दिखती हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।