Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sooraj Barjatya की फिल्म में हुई इस अनुभवी एक्टर की एंट्री, आयुष्मान खुराना भी है स्टार कास्ट का हिस्सा

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:12 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस बीच अब फिल्म से एक अनुभवी कलाकार का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने सूरज बड़जात्या की ज्यादातर फिल्मों में काम किया है। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    आयुष्मान खुराना की फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं का जिक्र होगा, तो आयुष्मान खुराना का नाम भी शामिल किया जाएगा। ज्यादातर सभी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को इंप्रेस किया है। इन दिनों एक्टर थामा फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद एक्टर सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म करेंगे। इसे लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अपडेट आया था कि वह इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे। अब इस मूवी के साथ एक अनुभवी एक्टर का नाम भी जुड़ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज बड़जात्या अपनी फिल्मों के जरिए कुछ नया पेश करने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों बड़जात्या की जादुई दुनिया में मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना उतरने के लिए तैयार हैं। वह इस अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में प्रेम के किरदार में नजर आएंगे और उनके साथ स्क्रीन स्पेस मशहूर अभिनेत्री शरवरी वाघ करेंगी। अभी तक फिल्म के लिए इन दो कलाकारों का नाम फाइनल बताया गया था, लेकिन अब इससे एक मशहूर और दिग्गज एक्टर का नाम भी जुड़ चुका है।

    आयुष्मान खुराना के साथ काम करेंगे अनुपम खेर

    सूरज बड़जात्या की निर्देशित ज्यादातर फिल्मों में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने काम किया है। वह फिल्मी दुनिया में अपने अलग-अलग किरदारों के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में अब उनके हाथ बड़जात्या की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म लग गई है, जिसका नाम अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- Sooraj Barjatya की जादुई दुनिया में उतरने के लिए तैयार हैं आयुष्मान खुराना!, इस महीने से शुरू करेंगे शूटिंग

    अनुपम खेर अपने पसंदीदा निर्देशक के साथ अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए जुड़ेंगे। सूत्र ने खुलासा किया है कि वह इस फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हैं। वहीं, मेकर्स फिल्म के लिए अन्य कलाकारों की तलाश में लगे हुए हैं। दर्शकों की एक्साइटमेंट सूरज बड़जात्या के इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि लोग इससे जुड़े हर अपडेट को गंभीरता से लेते हैं।

    कब शुरू होगा फिल्म पर काम?

    आयुष्मान खुराना स्टारर अपकमिंग फिल्म नवंबर 2025 में फ्लोर पर जा सकती है। इसकी शूटिंग का शेड्यूल 6 महीने का है और निर्माताओं का लक्ष्य फिल्म को 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज करने का है। हालांकि, अभी मेकर्स ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

    ये भी पढ़ें- 19 दिन के रिहर्सल के बाद भी मुश्किल था इस गाने का शूट, Madhuri Dixit के पेट पर कप टिकाने में लगा पूरा समय