Sooraj Barjatya की जादुई दुनिया में उतरने के लिए तैयार हैं आयुष्मान खुराना!, इस महीने से शुरू करेंगे शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जल्द ही सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की अगली फिल्म में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी। अभिनेता फिल्म की शूटिंग पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कि इसकी शूटिंग पर कब से काम शुरू होगा और मूवी सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। प्रशंसक उनकी अपकमिंकग मूवीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों एक्टर सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फाइनली अब इसकी शूटिंग से जुड़ा अपडेट सामने आ गया है और पता चल गया है कि फिल्म पर अभिनेता किस महीने से काम शुरू करेंगे।
आयुष्मान खुराना इन दिनों हॉरर फिल्म थामा पर काम कर रहे हैं। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इस मूवी की रिलीज के बाद वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे। इस बीच फिल्म के किरदार से लेकर शूटिंग डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट भी सामने आ चुका है।
कब शुरू करेंगे आयुष्मान अपकमिंग फिल्म की शूटिंग?
पिंकविला की रिपोर्ट में घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना स्क्रीन पर प्रेम की भूमिका निभाने के लिए एक्साइटेड हैं। बता दें कि इस नाम का किरदार बड़े पर्दे पर पहले सलमान खान भी निभा चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस नाम की भूमिका को निभाने में आयुष्मान किस हद तक सफल हो पाते हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Horror Movies: हिंदी सिनेमा में बदलता हॉरर फिल्मों का दौर, ट्रेंड फॉलो करते-करते कहां आ गए हम?
फिल्म की शूटिंग पर भी बड़ा अपडेट सामने आ चुका है। सूरज बड़जात्या की फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल निभाएंगे और इस फिल्म की शूटिंग वह नवंबर 2025 से शुरू करने वाले हैं। इसके बाद दिसंबर में फिल्म की शूटिंग में उनके साथ शरवरी भी काम शुरू कर देंगे। बता दें कि वह इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं।
Photo Credit- Instagram
फिल्म को बड़े पर्दे पर कब उतारा जाएगा?
पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी भी दी गई है। सूत्र के मुताबिक, फिल्म को 6 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद साल 2026 की दूसरी छहमाही में फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। सूरज बड़जात्या की यह अपकमिंग फिल्म एक मजेदार रोमांटिक स्टोरी वाली होगी। हमेशा की तरह इस बार भी फिल्म का हिस्सा अच्छे कलाकारों को बनाया जाएगा। हालांकि, अभी मेकर्स ने रिलीज डेट से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। संभावना है कि इससे जुड़ा अपडेट जल्द ही शेयर किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।