Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर का पता चलने पर Chhavi Mittal ने नहीं हारी थी हिम्मत, इस एक्टर की पत्नी को किया था पहला कॉल

    Updated: Mon, 26 May 2025 05:21 PM (IST)

    छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस छवि मित्तल अपनी कैंसर जर्नी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। हाल ही में छवि ने अपने जीवन के सबसे बुरे अनुभव को लेकर एक किस्सा शेयर किया है और बताया है कि जब उनको ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता लगा तो उन्होंने इस एक्टर की पत्नी को पहला कॉल किया।

    Hero Image
    कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस छवि मित्तल (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स पर लंबे अरसे से कैंसर जैसी घातक बीमारी का साया बना रहा है। फेमस अभिनेत्री छवि मित्तल भी इससे अछूती नहीं रही हैं और लंबे समय तक उन्होंने कैंसर से जंग लड़ी है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान छवि ने अपनी कैंसर जर्नी को याद किया है और बताया है कि जब उनको इस बीमारी के बारे में पता लगा तो उन्हें कैसा महसूस हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर की पत्नी को कॉल किया, जिन्होंने छवि की हिम्मत बढ़ाई। आइए इस मामले को इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

    छवि ने किया था इसे कॉल

    तुम्हारी दिशा और एक चुटकी आसमान जैसे कई टीवी सीरियल्स से फैंस के दिलों अपनी खास जगह बनाने वालीं छवि मित्तल कैंसर सर्वाइवर के तौर पर जानी जाती हैं। हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में छवि ने अपने जीवन के सबसे बुरे दौर को याद करते हुए बताया है कि जब उनको ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता लगा था तो उनकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी। 

    ये भी पढ़ें- 'बाल उड़ गए, इलाज कराओ...' कैंसर से लड़ रही Chhavi Mittal को यूजर ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

    मैं काफी समय से असहज महसूस कर रही थी और इसके लिए डॉक्टर के पास लगातार चक्कर भी लग रहे थे। डॉक्टर को पता लग गया था कि मुझे कैंसर है, लेकिन वो मेरे लाख पूछने पर भी नहीं बता रहे थे। एक दिन जब मैं काम से कर आई तो मैंने अपने पति से एक बीयर लाने को कहा।

    उन्होंने मेरे हाथ पकड़े और बताया कि मुझे बेस्ट कैंसर है, उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत न हारने और सबकुछ ठीक हो जाने के बारे में कहा। मैंने उनसे कहा बिल्कुल सब ठीक होगा। इसके बाद मैंने तुरंत ताहिरा कश्यप को कॉल किया, जो इस बीमारी से पहले ही जंग जीत चुकी थीं। उन्होंने उस फेज में मेरी काफी मदद की और उनका अनुभव मेरे काफी काम आया। 

    इस तरह से छवि मित्तल ने बताया है कि एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कैंसर के दौर में उनका बखूबी साथ दिया, जिससे उनको इस गंभीर बीमारी को मात देने में मदद मिली। 

    2022 में हुआ था कैंसर

    छवि मित्तल को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता लगा था और इसके बाद कई महीनों तक उनका इलाज चला। ये छवि की हिम्मत ही थी जो आज वह कैंसर सर्वाइवर के तौर भी जानी जाती हैं। 

    ये भी पढे़ं- Chhavi Mittal: एक्ट्रेस छवि मित्तल के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के वक्त लगी बालों में आग, वायरल हुआ ये वीडियो