Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाल उड़ गए, इलाज कराओ...' कैंसर से लड़ रही Chhavi Mittal को यूजर ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:36 PM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। एक्ट्रेस तब से इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ती आ रही हैं। हालांकि अब वो काफी हद तक ठीक हो गई हैं और एक हेल्दी लाइफस्टाइल जी रही हैं। लेकिन इस बीमारी की वजह से उनके काफी बाल झड़ गए हैं। इस वजह से एक ट्रोलर ने उन्हें ट्रोल किया।

    Hero Image
    छवि मित्तल ने ट्रोलर्स को दिया जवाब (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर एक्ट्रेस छवि मित्तल को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। हालांकि इलाज के बाद छवि इस गंभीर बीमारी को मात दे चुकी हैं और अब पूरी तरह ठीक हैं।

    हालांकि एक्ट्रेस अभी तक इसके कॉम्पलिकेशन्स से जूझ रही हैं। इसके आफ्टर इफेक्ट की वजह से उनके बाल झड़ गए हैं लेकिन इसकी वजह से कुछ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। एक यूजर ने उनके इस हाल का मजाक उड़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छवि ने लगाई ट्रोलर को लताड़

    दरअसल छवि मित्तल ने सोशल मीडिया फीड पर अपना जिम वर्क आउट का एक वीडियो शेयर किया था, जिसपर किसी यूजर ने उनके झड़े हुए बालों पर कॉमेंट किया। एक यूजर ने हाल ही में कैंसर के इलाज के कारण बाल झड़ने के लिए उन्हें ट्रोल किया। छवि ने इस पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।

    यह भी पढ़ें: Chhavi Mittal: एक्ट्रेस छवि मित्तल के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के वक्त लगी बालों में आग, वायरल हुआ ये वीडियो

    एक यूजर ने छवि मित्तल को किया ट्रोल

    उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें एक यूजर ने लिखा था, 'सर के बाल उड़ गए आपके, ट्रीटमेंट करवाओ।' अब छवि ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने अपनी एक जिम वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'आज मैंने एक बार फिर इंसानियत को मरते हुए देखा। मुझे अपने कैंसर ट्रीटमेंट के कारण बाल झड़ने के लिए ट्रोल किया गया। आइए एक बार फिर इसका शोक मनाने के लिए यहां एक मिनट लें।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

    साल 2022 से लड़ रहीं हैं जंग

    छवि ने आगे ट्रोल करने वाले व्यक्ति के लिए लिखा,'आपका सिर बालों से हरा-भरा हो और आपका जीवन कैंसर मुक्त हो, साथ ही आपका जीवन आपके जैसे ट्रोल के बिना हो जो घटिया बातें कहकर आपको ऑब्जेक्टिफाई करते हैं।'छवि ने बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से जो उनके बाल झड़े हैं, उसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया।

    'मैंने साल 2022 में कैंसर से जंग लड़ी थी और इस साल अप्रैल में मेरी हॉर्मोन थेरेपी को तीन साल पूरे होंगे। ये दस साल का लंबी ट्रीटमेंट है। इसके साइड इफेक्ट्स होते हैं जैसे स्किन ड्राइनेस,डीहाइड्रेशन, क्रैंपिंग, मूड स्विंग्स, बाल झड़ना, वजन का बढ़ना या घटना।'

    यह भी पढ़ें: 'हार मानने के 100 कारण हैं...', कैंसर में Hina Khan के लिए BF रॉकी ने दिए इतने बलिदान, वीडियो देख भर आएगा दिल