Chhavi Mittal: एक्ट्रेस छवि मित्तल के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के वक्त लगी बालों में आग, वायरल हुआ ये वीडियो
Chhavi Mittal छोटे पर्दे की एक्ट्रेस छवि मित्तल की सोशल मीडिया पर ठीकठाक फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर फैंस के साथ अपने डेली रूटीन की डिटेल्स शेयर करती रहती हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस व्लॉग भी शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें बताया कि शूटिंग के वक्त उनके बाल बुरी तरह जल गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस छवि मित्तल टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के साथ अक्सर वह नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। मगर इस बार एक्ट्रेस ने एक ऐसी इन्फॉर्मेशन शेयर की है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस को उनकी चिंता सताने लगी।
शूटिंग के वक्त लगी आग
सोशल मीडिया पर अपनी पल-पल की अपडेट शेयर करने वालीं एक्ट्रेस छवि मित्तल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके साथ एक भयानक घटना हुई। शूटिंग करते वक्त उनके बालों में आग लग गई। उन्होंने फैंस को इसका वीडियो भी दिखाया, जिसे देखने के बाद उन्होंने हैरानी जताई है।
बुरी तरह जले बाल
एक्ट्रेस के बालों में बुरी तरह से आग लग गई। उनके बाल थोड़े नहीं, बल्कि एक हद तक जल गए। बता दें कि छवि मित्तल बीते कुछ सालों से चर्चा में हैं। पहले वो अपनी बीमारी के कारण खबरों में थीं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने डेली लाइफ रूटीन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो दिखाती हैं कि उनके बालों में बुरी तरह आग लग गई है। वह कहती हैं कि जलने की बदबू आ रही है। फिर पूछती हैं कि आग तो नहीं लगी। इस पर उन्हें बताया जाता है कि बाल जल गए।
इस वीडियो को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'सेट पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन मेरे बालों में आग लगता सबसे डरावना लगा। मैं भी गलती से कैमरे में आ गई। व्लॉग अब लाइव है। इस आग को अपने हाथों से बुझाने और मुझे बचाने के लिए करण वीर ग्रोवर का धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें: Actress Tanuja: फैंस के लिए राहत भरी खबर, दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, सोमवार रात लौटीं घर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।