Chhavi Mittal: कैंसर से जंग जीतने के बाद अब इस बीमारी की चपेट में आईं छवि मित्तल, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द
Chhavi Mittal Diagnosed With Costocondritis After Battling With Cancer टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस छवि मित्तल अपनी अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही वो पर्सनल लाइफ में भी एक मजबूत शख्सियत हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस कैंसर के साथ अपनी जंग को लेकर चर्चा में आई थीं। वहीं कैंसर से ठीक होने के बाद वो एक अन्य बीमारी की चपेट में आ गई हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Chhavi Mittal Diagnosed With Costocondritis After Battling With Cancer: एक्ट्रेस छवि मित्तल ने कुछ समय पहले ही कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीती है। अब उन्हें एक दूसरी बीमारी ने घर लिया है। छवि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है।
छवि मित्तल टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्हें कैंसर होने की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया था, लेकिन उन्होंने लंबे इलाज के बाद कैंसर को मात दे दी। वहीं, अब उन्हें कॉस्टोकोंडराइटिस हो गया, जो शायद उन्हें कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान या फिर उसके साइड इफेक्ट्स के कारण हुई है।
क्या बोलीं छवि मित्तल ?
छवि मित्तल ने जिम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। पोस्ट के साथ कैप्शन में बीमारी के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, "नई वाली बीमारी लायी हूं मार्केट में, जिसे कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस कहा जाता है। फैंसी है ना ? (यह सीने के कार्टिलेज में होने वाली चोट है)।"
कैसे हुई बीमारी ?
बीमारी का कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, "इसका कारण रेडिएशन (कैंसर का इलाज) या ऑस्टियोपेनिया (कम बीएमडी वाली स्थिति), कैंसर के दौरान मुझे लगे इंजेक्शन का दुष्प्रभाव हो सकता है या ये लगातार खांसी से भी हो सकती है (जो मुझे थी कुछ दिन पहले थी)। ये बीमारी किसी एक कारण या इन सभी के मिलने से भी हो सकती है। मुझे सांस लेते वक्त दर्द होता है। हाथ, बाजू , लेटते, बैठते या फिर हंसते समय या लगभग हर चीज में दर्द होता है।"
कभी ना हार मानने की दी सजा
छवि ने आगे कहा, "नहीं, मैं इसके बारे में हमेशा पॉजिटिव नहीं रहती हूं, लेकिन मैं शायद ही कभी नेगेटिव होती हूं। इसलिए अपने चेस्ट को हाथ में पकड़कर मैं जिम जाती थी (मेरी सबसे खुशहाल जगह), क्योंकि आप जानते हैं क्यों? हम सब नीचे गिरते हैं, लेकिन क्या हम फिर उठकर खड़े होते हैं? खैर मैं तो यही करती हूं! जिस किसी को भी ये जानने जरूरत है.. मैं जानती हूं कि आप किसी न किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं.. लेकिन आप अकेले नहीं हैं! और ये भी बीत जायेगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।