19 दिन के रिहर्सल के बाद भी मुश्किल था इस गाने का शूट, Madhuri Dixit के पेट पर कप टिकाने में लगा पूरा समय
हम आपके हैं कौन पहली बार 1994 में रिलीज हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को सूरज बड़जात्या की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है। इसे ऐसी फिल्म के रूप में देखा गया जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस ला दिया। फिल्म को लेकर एक डायरेक्टर को कितनी मेहनत करनी पड़ती है इसको लेकर निर्देशक ने मजेदार किस्सा शेयर किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Kaun) साल 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने लोगों को परिवार, प्यार, घर और कुर्बानी की एक नई परिभाषा दी। अपनों के लिए प्यार की कुर्बानी देना, सभी को साथ लेकर चलना ये इस फिल्म की मजबूत कड़ी थी।
फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
इस फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में सलमान खान ने प्रेम और माधुरी दीक्षित ने निशा का किरदार निभाया था। एक फिल्म की सफलता के पीछे कितनी मेहनत होती है और इसके लिए एक निर्देशक को कितना परिश्रम करना पड़ता है ये हम आपको आज की इस कहानी में बताएंगे।
यह भी पढ़ें: Prem Ratan Dhan Payo: बेहतर बना सकता था... सूरज बड़जात्या को नहीं पसंद फिल्म का क्लाइमैक्स, आज भी होता है अफसोस
गाने को शूट करने में लगा कितना समय
इस फिल्म का एक गाना दीदी तेरा देवर दीवानी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इस गाने में माधुरी दीक्षित बैंगनी रंग की साड़ी पहनकर नाटक करती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस गाने का सबसे प्यारा सीन था जिसमें माधुरी अपने पेट पर चाय का कप रखे हुए नजर आती हैं। अब इस गाने के पीछे किस तरह की मेहनत हुई और कितना टाइम खर्च हुआ उस पर निर्देशक ने बात की।
मिड डे से बातचीत में सूरज बड़जात्या ने बताया कि उन्होंने दीदी तेरा देवर दीवाना गाने के लिए 19 दिन तक रिहर्सल किया था। केवल एक दिन माधुरी दीक्षित के पेट पर चाय का कप टिकाने में लग गया।
सलमान बोले - मैं एन्जॉय कर रहा
फिल्म निर्माता ने यह भी बताया कि समधी समधन गाने में आलोक नाथ और रीमा लागू मुख्य किरदार थे जबकि सलमान और माधुरी बैकग्राउंड में थे। उन्होंने कहा, "क्या आप कल्पना कर सकते हैं? सेट पर 5 दिन और माधुरी केवल कव्वाली की तरह पीछे से ताली बजा रही हैं।" सूरज ने आगे कहा, "माधुरी को इस पर विश्वास था। एक बार भी उन्होंने मुझसे नहीं पूछा क्योंकि वह कहती थी,'सूरज जी मुझे चाची, मामी की यह दुनिया बहुत पसंद है, मुझे यह बोलने का मौका नहीं मिलता'। मैंने सलमान भाई को उनका सीन सुनाया और वह इतने खुश हुए कि हंसने लगे। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, मैं इसे एन्जॉय करने जा रहा हूं'।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।