Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anupam Kher की 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, कान्स में हो चुका है प्रीमियर!

    Updated: Mon, 19 May 2025 09:47 PM (IST)

    अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) से बतौर निर्देशक वापसी की है। कान्स 2025 में इसका प्रीमियर किया गया। इसके बाद अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि सिनेमाघरों में इस फिल्म को आप कब देख पाएंगे। इसकी कहानी की चर्चा भी सिनेमा लवर्स के बीच चल रही है।

    Hero Image
    तन्वी फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्म में अपने कलाकारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर के अलावा, वह बतौर निर्देशक भी बेहतरीन काम कर चुके हैं। इन दिनों उनके डायरेक्टर के तौर पर कमबैक की चर्चा चल रही है। तन्वी द ग्रेट के जरिए अनुपम खेर ने निर्देशन में वापसी की है। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और अब आखिरकार उन्होंने खुद इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठाकर फैंस को सरप्राइज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर की मोस्ट अवेटेड फिल्म तन्वी द ग्रेट का प्रीमियर कान्स 2025 में किया गया। इस मूवी को लेकर वह लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। आखिरकार अब पता चल गया है कि फिल्म को आप किस दिन सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

    अनुपम खेर ने अनाउंस की रिलीज डेट

    सिनेमा लवर्स अनुपम खेर की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र अक्सर करते हैं। खास बात है कि उनकी मूवी के किरदार लोगों के दिमाग में बस जाते हैं। अब सभी उनकी फिल्म तन्वी द ग्रेट की कहानी और किरदारों के बारे में एक्साइटमेंट के साथ जानना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025: अनुपम खेर की ‘Tanvi The Great’ को मिला कान्स का मंच, शेयर की शानदार झलक

    अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर तन्वी द ग्रेट की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें लीड रोल की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस का नया लुक देखने को मिला है। इस फिल्म के बारे में बता दें कि यह 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। कान्स में प्रीमियर के बाद, तो इसकी चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by anupamkherstudio (@anupamkherstudio)

    अभिनेता ने लिखा फिल्म के लिए खास नोट 

    अनुपम खेर ने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म के नए पोस्ट के साथ लिखा, 'सभी लोग उसे अलग कहते थे, लेकिन उसने कभी भी इसे कमजोरी नहीं समझा। जबकि उसने दुनिया ने उसे हमेशा बक्सों में बंद करने की कोशिश की। लेकिन उसने अपनी हिम्मत की बदौलत सभी बक्सों को एक-एक करके तोड़ना पसंद किया। तन्वी द ग्रेट सभी के लिए रिमाइंडर है, जो आपको हिम्मत देने का काम करेगी। यह मजबूत कहानी वाली फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी और आप इस दिन तन्वी से मिल पाएंगे।

    ये भी पढ़ें- हीरो का रोल छोड़ जब सितारों ने चुना विलेन का रोल, विद्युत जामवाल और विवेक ओबेरॉय समेत इनका नाम शामिल