हीरो का रोल छोड़ जब सितारों ने चुना विलेन का रोल, विद्युत जामवाल और विवेक ओबेरॉय समेत इनका नाम शामिल
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना कोई आसान काम नहीं है। कोई भी कलाकार बॉलीवुड में हीरो बनने का सपना लेकर ही आता है मगर कई बार उसे अपने अलग तरह के किरदारों के लिए पहचान मिलती है। आज हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन पर अक्सर ऑडियंस को हीरो की चमक की प्रभावित करती है। मगर कुछ सितारों ने अपनी पहली फिल्म में हीरो न बनकर खलनायक के किरदार से सबका ध्यान खींचा था। ये सितारे न सिर्फ अपने दमदार अभिनय से लाइमलाइट में आए, बल्कि आगे चलकर में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान भी बनाई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कई ऐसे सितारों की लिस्ट सामने आई है, जिन्होंने विलेन के रोल से बॉलीवुड में कदम रखा था। आइए जानते हैं इन सितारों और उनकी पहली फिल्मों के बारे में।
विलेन बनकर चमके थे ये सितारे....
विद्युत जामवाल- फोर्स (2011)
विद्युत जामवाल ने 2011 की फिल्म फोर्स में जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने चालाक ड्रग माफिया विष्णु का किरदार निभाय था, जो अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है। यह फिल्म पुलिस और अपराधियों के बीच जंग पर आधारित है, जिसमें ढेर सारे एक्शन सीन हैं। खलनायक के रूप में भी, विद्युत की मार्शल आर्ट्स स्किल्स और डरावनी मौजूदगी ने उन्हें रातोंरात एक्शन स्टार बना दिया था
विवेक ओबेरॉय – कंपनी (2002)
विवेक ओबेरॉय ने 2002 की क्राइम थ्रिलर कंपनी में चंद्रकांत "चंदू" नागरे के रूप में डेब्यू किया था। मुंबई के एक युवक चंदू का अंडरवर्ल्ड में प्रवेश और सत्ता की चाहत दिखाने वाला उनका किरदार दर्शकों और समीक्षकों को खूब पसंद आया। चंदू की कहानी एक भोले-भाले लड़के से चालाक और प्रभावशाली अपराधी बनने तक की है, जिसने विवेक को बहुमुखी अभिनेता के रूप में सामने लाया था।
बिपाशा बसु – अजनबी (2001)
बंगाली अभिनेत्री बिपाशा बसु ने 2001 की थ्रिलर अजनबी से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने नीता का किरदार निभाया, जो सोनिया बजाज बनकर हत्या और धोखे की साजिश रचती है। नीता, विक्की बजाज की गर्लफ्रेंड है, और दोनों मिलकर उसकी अमीर पत्नी सोनिया को मारने की योजना बनाते हैं। बिपाशा के इस रोल की खूब तारीफ हुई, जिसने उन्हें बॉलीवुड में मजबूत शुरुआत दी थी। हालांकि अब वो काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं।
ये भी पढ़ें- मलयालम सिनेमा के हैं फैन, तो इस वीकेंड देखें 2 घंटे की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस ऐसा की भूल जाएंगे 'दृश्यम'
नील नितिन मुकेश – जॉनी गद्दार (2007)
नील नितिन मुकेश जल्दी ही फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली हैं मगर क्या आप जानते हैं उन्होंने भी साल 2007 की जॉनी गद्दार में विक्रम के रूप में खलनायक की भूमिका से डेब्यू किया था। कहानी में विक्रम पैसे के लिए अपनी पूरी गैंग को धोखा देता है और अपनी प्रेमिका के साथ भाग जाता है। लालच, झूठ और अपराध बोध से भरी यह फिल्म ड्रामाई मोड़ लेती है। नील को इस जटिल किरदार के लिए समीक्षकों से खूब वाहवाही मिली।
शत्रुघ्न सिन्हा – प्यार ही प्यार (1969)
कम लोग जानते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा ने 1969 की प्यार ही प्यार में एक ब्लैकमेलर के छोटे से अनक्रेडिटेड रोल से डेब्यू किया। भले ही उनका रोल छोटा था, लेकिन यह कहानी में तनाव पैदा करने में अहम था और उनके नकारात्मक किरदार को संभालने की काबिलियत को दिखाता था।
फ्रेडी दारूवाला – हॉलिडे (2014)
फ्रेडी दारूवाला ने हॉलिडे में स्लीपर सेल के ठंडे दिमाग वाले, बुद्धिमान लीडर के रूप में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनका किरदार शहर में स्लीपर सेल्स को सक्रिय कर हमले करने की योजना बनाता है। फ्रेडी के इस डरावने और संयमित अभिनय को समीक्षकों और फैंस ने खूब सराहा, जो बिना अतिशयोक्ति के प्रभावशाली था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।