Retro OTT Release: सिनेमाघरों में के बाद ओटीटी पर धूम मचाएंगे सूर्या, इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म
सूर्या (Suriya) की रेट्रो (Retro Movie) की चर्चा हर तरफ हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसे में दर्शकों के लिए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के बाद इसे ओटीटी पर उतारा जाने वाला जिसके डेट्स भी सामने आ गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Retro OTT Release: सूर्या की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म रेट्रो ने सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। करथिक सुब्बराज के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।
अगर आप इसे सिनेमाघरों में देखने से रह गए थे तो अब आप इसे घर पर ही देख सकते हैं। जी हां, मूवी को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी शुरु हो गई है। सूर्या के फैंस के लिए यह खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है। आइए जानते हैं कि रेट्रो कब और कहां स्ट्रीम होगी...
रेट्रो की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म
फिल्म के ऑनलाइन स्ट्रीम होने का इंतजार कई फैंस कर रहे हैं। तो जानकारी के लिए बता दें कि ओटीटीप्ले की एक खबर के अनुसार, रेट्रो नेटफ्लिक्स पर 5 जून 2025 से स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि तारीख को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और क्रिटिक्स की तरफ से इसे मिक्सड रिएक्शन मिले थे।
Photo Credit- X
सूर्या की दमदार एक्टिंग और करथिक सुब्बराज के अनोखे निर्देशन ने फैंस का दिल जीत लिया है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के पोस्ट-थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स पहले ही खरीद कर लिए थे, और अब यह ओटीटी दर्शकों के लिए तैयार हो गई है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल साझा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- Captain America Brave New World OTT: अब घर बैठे देख पाएंगे मार्वल की नई फिल्म, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
बॉक्स ऑफिस पर रेट्रो का प्रदर्शन
रेट्रो ने सिनेमाघरों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि इसे बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से जबरजस्त टक्कर मिली थी। मगर फिल्म फिर भी अपनी पकड़ बनाने मं सफल रही थी। कहना गलत नहीं होगा कि सूर्या की फैन फॉलोइंग ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए रखने में काफी मदद की है। फिल्म के हिंदी डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 25 करोड़ रुपये में बिके थे, जबकि नेटफ्लिक्स ने ओटीटी राइट्स 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
क्या है रेट्रो फिल्म की कहानी?
फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करें तो रेट्रो की कहानी पारी वेल (सूर्या) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गैंगस्टर का दत्तक बेटा है। अपने हिंसक पास्ट को पीछे छोड़कर वह अपनी लवर से शादी करने का सपना देखता है, लेकिन हालात उसे फिर से उसी गंदी दुनिया में खींच लेते हैं।
Photo Credit- X
पारी अपने पूर्वजों को एक तानाशाह से बचाने के लिए योद्धा बनकर उभरता है। पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम और करुणास जैसे सितारों से सजी यह फिल्म सूर्या और ज्योतिका के प्रोडक्शन हाउस 2D एंटरटेनमेंट के तहत तैयार की गई है। संतोष नारायणन का संगीत फिल्म को और रोमांचक बनाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।