Sunny Deol के बढ़े भाव! Border 2 के लिए एक्टर ले रहे हैं इतनी फीस, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका?
Sunny Deol Border 2 Fees: जाट और गदर 2 के बाद बॉर्डर पर एक बार फिर सनी देओल एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इसी महीने अभिनेता की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होने व ...और पढ़ें

बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल की फीस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन हीरो कहे जाने वाले सनी देओल (Sunny Deol) दशकों से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। उनके ढाई किलो हाथ का दम उनकी फिल्मों की सक्सेस से साफ झलकता है। जाट के बाद अभिनेता बॉर्डर 2 (Border 2) के साथ लौट हे हैं और फिल्म की रिलीज से पहले ही उनकी फीस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
बॉर्डर 2 जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। साल 1997 में यह वॉर ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अब 28 साल बाद सनी देओल की सीक्वल में नए कास्ट के साथ वापसी हुई है। फिल्म में सनी के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सनी देओल ने बढ़ाई पांच गुना फीस?
फिर से बॉर्डर में सनी देओल को देखने के लिए फैंस उत्साहित है। हाल ही में फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हुआ है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। इस बीच एक बार फिर फिल्मी गलियारों में सनी की फीस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वह गदर 2 से पांच गुना ज्याद फीस ले रहे हैं।
बॉर्डर के लिए कितनी फीस ले रहे हैं सनी देओल?
कहा जाता है कि अनिल शर्मा की गदर के सीक्वल के लिए सनी देओल ने 8-10 करोड़ के बीच फीस ली थी। इसके बाद उन्होंने पैन इंडियन फिल्म जाट के लिए फीस बढ़ाई और बॉर्डर 2 के लिए भी फीस सेम रखी है। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ने अनुराग सिंह निर्देशित बॉर्डर 2 के लिए करीब 50 करोड़ रुपये फीस ली है। हालांकि, मेकर्स या फिर एक्टर की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में दैनिक जागरण इसका दावा नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- बजा Border 2 का गाना, झूम उठे सभी जवान, आंखों में नमीं और चेहरे पर मुस्कान ला देगा ये Viral Video
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?
बॉर्डर गणतंत्र दिवस से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 है। सीक्वल की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के शौर्य और बलिदान पर आधारित है।
यह भी पढ़ें- 'घर कब आओगे' के लॉन्च पर इमोशनल हुए Ahan Shetty, पिता के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक संदेश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।