Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्लीज ऐसा न करिए', Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी, कॉन्सर्ट के बीच सिंगर पर बोतल-पत्थर फेंकने लगे छात्र

    बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इसकी वजह उन पर पत्थरबाजी होना है। एक हालिया कॉन्सर्ट के दौरान सोनू पर पत्थरबाजी हुई जिसके बाद सिंगर परेशान हो गए। वह दिल्ली के एक नामी यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने गए थे जहां लाखों की संख्या में छात्र मौजूद थे। वहीं सिंगर पर पत्थरबाजी शुरू हो गई।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 25 Mar 2025 11:39 AM (IST)
    Hero Image
    सोनू निगम पर फेंके गए पत्थर और बोतलें। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संगीत जगत के दिग्गज सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। अपने गानों के साथ-साथ कई बार उनके कॉन्सर्ट भी चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने दर्शकों को ही खरी-खोटी सुना दी थी और अब एक हालिया लाइव के दौरान उन पर पत्थरबाजी करने की खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोनू निगम  दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार को परफॉर्मेंस देने गए थे। मगर किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा खड़ा हो गया जिसके चलते गायक सोनू निगम को अपना कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। लाखों छात्रों की भारी भीड़ में से एक ग्रुप ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया, जिससे उनकी टीम खतरे में पड़ गई।

    लाइव शो में सोनू निगम पर हुई पत्थरबाजी

    हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, DTU के एक कार्यक्रम में सोनू निगम पर पत्थरबाजी की गई। लाइव शो के बीच छात्रों के बोतल और पत्थर फेंकने के चलते सिंगर परेशान हो गए। उन्होंने लोगों से ऐसा न करने का अनुरोध किया। रोहिणी के कैंपस में मौजूद बेकाबू दर्शकों से सोनू ने विनती की, "मैं आपके लिए आया हूं यहां पे ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें।" सोनू ने कहा कि उनके टीम मेंबर्स घायल हो गए हैं।

    Sonu Nigam

    Sonu Nigam - Instagram

    यह भी पढ़ें- 'खड़े होना है तो इलेक्शन में...', शो में Sonu Nigam का चढ़ा पारा, भीड़ पर चिल्लाते हुए सिंगर का वीडियो वायरल

    हंगामे के बीच भी शांत रहे सोनू निगम

    कुछ छात्रों ने घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। दौलत राम कॉलेज की छात्रा गीतिका ने कहा कि कॉन्सर्ट में जो हुआ वो देखना शर्मनाक था। कुछ उपद्रवी छात्रों की वजह से सिंगर को अपनी परफॉर्मेंस रोकनी पड़ी थी। एक और छात्र ने सोनू निगम के धैर्य की तारीफ की। छात्र ने कहा कि हंगामा होने के बावजूद सिंगर शांत रहे और उन्होंने सभी से अनुरोध करने के बाद दोबारा शो शुरू किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pandit Shivji Shukla (@shivjishukla)

    फिलहाल, सोनू निगम ने इस मामले को लेकर कोई बयान या वीडियो शेयर नहीं किया गया है। उनके इंस्टाग्राम पर दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉन्सर्ट के कुछ क्लिप मौजूद हैं जिसे उनके चाहने वालों ने शेयर किया है। हालांकि, इसमें पत्थर फेंकने वाला या हंगामे वाली झलक नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 'आखिरकार आप...' Sonu Nigam ने IIFA पर कसा तंज, नॉमिनेशन से बाहर रखने पर निकाली भड़ास