'उन्होंने मेरे परिवार...', खराब तबीयत के बीच राष्ट्रपति भवन पहुंचकर Sonu Nigam ने की द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सोनू निगम की स्टेज पर परफॉर्म करते हुए अचानक तबीयत काफी बिगड़ गई थी। अस्पताल से खुद उन्होंने भी फैंस के साथ जानकारी शेयर की थी। अब हाल ही में स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने के बाद सोनू निगम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में बने ओपन एयर थिएटर में परफॉर्म भी किया और अनुभव बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी आवाज से समां बांधने वाले सिंगर सोनू निगम वह पहले इंडियन सिंगर बने हैं, जिन्हें राष्ट्रपति भवन में गाने का मौका मिला है। खराब तबीयत के बीच हाल ही में सोनू निगम राष्ट्रपति भवन दिवस के मौके पर 3 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थें। इस खास मौके पर उन्होंने नए ओपन एयर थिएटर में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने परफॉर्म किया। जिसका हाल ही में उन्होंने अनुभव शेयर किया और साथ ही बताया कि किस तरह से हमारी राष्ट्रपति ने सिंगर की सेहत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स की टीम भी वहां पर बुलाई।
सोनू निगम ने बताया राष्ट्रपति मुर्मू के साथ कैस थी उनकी मुलाकात
सिंगर ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत करते हुए कहा, "एक भारतीय के रूप में मुझे राष्ट्रपति भवन दिवस के मौके पर मुझे सिर्फ हमारे देश की प्रेसिडेंट के सामने परफॉर्म करने का मौका ही नहीं मिला, बल्कि उनके साथ बातचीत करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। मैं वह पहला आर्टिस्ट हूं, जिसे नए एम्पी थिएटर में परफॉर्म करने का अवसर प्राप्त हुआ है। ये मेरा अच्छा भाग्य है। उन्होंने सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे परिवार को भी आमंत्रित किया। मेरे साथ इस खास मौके पर पिता, बहन और मेरे ब्रदर इन लॉ साथ में मौजूद थे"।
Photo Credit- Instagram
राष्ट्रपति के डॉक्टर्स ने किया सोनू निगम का इलाज
एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सोनू निगम की पीठ में काफी दिक्कत हो गई थी। सिंगर ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आए थे। सोनू निगम ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में परफॉर्म करना उनके लिए सम्मान की बात तो थी, लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं था।
यह भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट में Sonu Nigam की अचानक बिगड़ी तबीयत, सिंगर ने सुनाई आपबीती
उन्होंने कहा, "हाल ही में मेरी बैक में बहुत दिक्कत हो गई थी और कल परफॉर्म करने से पहले मेरी हालत ठीक नहीं थी। हालांकि, प्रेसिडेंट ने डॉक्टर्स ने मुझे देखा और शो से पहले 45 मिनट तक मेरा इलाज किया। उसके बाद मुझे बेहतर महसूस हुआ और मैं अच्छा शो कर पाया, जिसे काफी प्यार भी मिला"।
Photo Credit- Instagram
उन्होंने मेरे साथ म्यूजिकल जर्नी के बारे में बात की
सोनू निगम ने अपने खूबसूरत अनुभव के बारे में आगे बातचीत करते हुए कहा, "हमारी राष्ट्रपति बहुत ही अच्छी इंसान हैं, उन्होंने हमें शुरू से ही कम्फर्टेबल फील करवाया। जब आप राष्ट्रपति के सामने होते हैं, तो थोड़ा खुलने में बातचीत करने में संकोच करते हैं और शांत रहते हैं, लेकिन उन्होंने मुझसे बहुत ही खुलकर मेरी म्यूजिकल जर्नी के बारे में बात की। सा रे गा मा वाले दिनों के बारे में बात की और बताया कि मैंने इंडिया को ग्लोबल लेवल पर कैसे प्रेजेंट किया है, ये मेरे लिए किसी रिवॉर्ड से कम नहीं था"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।