Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव कॉन्सर्ट में Sonu Nigam की अचानक बिगड़ी तबीयत, सिंगर ने सुनाई आपबीती

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 01:03 PM (IST)

    सोनू निगम (Sonu Nigam) अक्सर चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में उनके गाए गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं। लाइव कॉन्सर्ट में भी फैंस के बीच उनका क्रेज देखने को मिलता है। अब पुणे के लाइव शो में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस बारे में सिंगर ने खुद वीडियो शेयर कर जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि अब उनकी हेल्थ कैसी है।

    Hero Image
    लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सोनू निगम की तबीयत (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) सिंगिंग के साथ ही, बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। लाइव कॉन्सर्ट में फैंस उनके गानों पर खुशी से झूमते नजर आते हैं, लेकिन इन दिनों सिंगर के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पुणे में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को अचानक स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सोनू निगम ने खुद इस बारे में फैंस को जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्द से कराहते दिखे सोनू निगम

    सोनू निगम अपनी आवाज के जादू से सभी को दीवाना बना देते हैं। ये दिल दीवाना, कल हो ना हो जैसे गानों को आवाज देने वाले सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सिंगर को दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है। बेड पर लेटे हुए उन्होंने लाइव सिंगिंग कॉन्सर्ट के दौरान हुए भयंकर पीठ दर्द के बारे में बताया।

    सिंगर का कहना है कि पिछली रात उनके लिए काफी कठिन रही, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और कॉन्सर्ट जारी रखा। सोनू निगम ने कहा, 'मैं झूमते हुए गा रहा था, जिससे पीठ में ऐंठन महसूस होने लगी, लेकिन मैंने किसी तरह से इसे संभालने की कोशिश की। मैं कभी भी लोगों को उनकी अपेक्षाओं से कम नहीं देना चाहता। आखिर में मुझे इस बात की खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा।'

    ये भी पढ़ें- ‘संगीतकर अच्छे हैं, लेकिन गायक…’ AR Rahman को लेकर ये क्या बोल गए Sonu Nigam

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

    सिंगर ने बताया कितना भयानक था दर्द?

    संगीत की दुनिया के पॉपुलर गायक ने पीठ के असहनीय दर्द के बारे में कहा, 'लेकिन दर्द बहुत भयानक था। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे किसी ने मेरी रीढ़ की हड्डी में सुई चुभो दी हो और अगर वह थोड़ी भी हिलती तो रीढ़ में ही घुस जाती।' सिंगर ने कैप्शन में भी लिखा, 'सरस्वती जी ने कल रात मेरा पूरा साथ दिया था।'

    Photo Credit- Instagram

    सोनू निगम की हालत देख फैंस हुए परेशान

    सिंगर सोनू निगम की बिगड़ी तबीयत देखकर फैंस उनकी चिंता करते नजर आए। पोस्ट के कमेंट में यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने कहा, 'मां सरस्वती अपने सबसे प्यारे बच्चे की मदद कैसे नहीं करती।' दूसरे ने उनकी हिम्मत की तारीफ करते हुए लिखा कि कुछ भी हो जाए लेकिन, 'आपको कोई नहीं रोक सकता है।' इसके अलावा, ज्यादातर फैंस उन्हें सेहत का ध्यान रखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 'भारत और इनके पेंडिंग...', इन सिंगर्स को Padma Awards न मिलने पर भड़के Sonu Nigam