लाइव कॉन्सर्ट में Sonu Nigam की अचानक बिगड़ी तबीयत, सिंगर ने सुनाई आपबीती
सोनू निगम (Sonu Nigam) अक्सर चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में उनके गाए गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं। लाइव कॉन्सर्ट में भी फैंस के बीच उनका क्रेज देखने को मिलता है। अब पुणे के लाइव शो में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस बारे में सिंगर ने खुद वीडियो शेयर कर जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि अब उनकी हेल्थ कैसी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) सिंगिंग के साथ ही, बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। लाइव कॉन्सर्ट में फैंस उनके गानों पर खुशी से झूमते नजर आते हैं, लेकिन इन दिनों सिंगर के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पुणे में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को अचानक स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सोनू निगम ने खुद इस बारे में फैंस को जानकारी दी है।
दर्द से कराहते दिखे सोनू निगम
सोनू निगम अपनी आवाज के जादू से सभी को दीवाना बना देते हैं। ये दिल दीवाना, कल हो ना हो जैसे गानों को आवाज देने वाले सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सिंगर को दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है। बेड पर लेटे हुए उन्होंने लाइव सिंगिंग कॉन्सर्ट के दौरान हुए भयंकर पीठ दर्द के बारे में बताया।
सिंगर का कहना है कि पिछली रात उनके लिए काफी कठिन रही, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और कॉन्सर्ट जारी रखा। सोनू निगम ने कहा, 'मैं झूमते हुए गा रहा था, जिससे पीठ में ऐंठन महसूस होने लगी, लेकिन मैंने किसी तरह से इसे संभालने की कोशिश की। मैं कभी भी लोगों को उनकी अपेक्षाओं से कम नहीं देना चाहता। आखिर में मुझे इस बात की खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा।'
ये भी पढ़ें- ‘संगीतकर अच्छे हैं, लेकिन गायक…’ AR Rahman को लेकर ये क्या बोल गए Sonu Nigam
सिंगर ने बताया कितना भयानक था दर्द?
संगीत की दुनिया के पॉपुलर गायक ने पीठ के असहनीय दर्द के बारे में कहा, 'लेकिन दर्द बहुत भयानक था। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे किसी ने मेरी रीढ़ की हड्डी में सुई चुभो दी हो और अगर वह थोड़ी भी हिलती तो रीढ़ में ही घुस जाती।' सिंगर ने कैप्शन में भी लिखा, 'सरस्वती जी ने कल रात मेरा पूरा साथ दिया था।'
Photo Credit- Instagram
सोनू निगम की हालत देख फैंस हुए परेशान
सिंगर सोनू निगम की बिगड़ी तबीयत देखकर फैंस उनकी चिंता करते नजर आए। पोस्ट के कमेंट में यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने कहा, 'मां सरस्वती अपने सबसे प्यारे बच्चे की मदद कैसे नहीं करती।' दूसरे ने उनकी हिम्मत की तारीफ करते हुए लिखा कि कुछ भी हो जाए लेकिन, 'आपको कोई नहीं रोक सकता है।' इसके अलावा, ज्यादातर फैंस उन्हें सेहत का ध्यान रखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।