Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खड़े होना है तो इलेक्शन में...', शो में Sonu Nigam का चढ़ा पारा, भीड़ पर चिल्लाते हुए सिंगर का वीडियो वायरल

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 04:25 PM (IST)

    Sonu Nigam अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी उनका कॉन्सर्ट लाइमलाइट बटोरता है तो कभी उनका बयान। इस वक्त सोशल मीडिया पर सोनू निगम एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर भीड़ पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे जहां कॉन्सर्ट के बीच वह नाराज हो गए। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    कोलकाता कॉन्सर्ट के दौरान गुस्सा हुए सोनू निगम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पद्म श्री से सम्मानित सोनू निगम (Sonu Nigam) बीते कुछ दिनों से किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। कभी वह दर्द में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए तो कभी मंत्रियों पर नाराज होते हुए। अब उन्होंने भीड़ पर गुस्सा निकाला है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हुआ यूं कि सोनू निगम कोलकाता में अपना लाइव शो कर रहे थे। वह अपनी जादुई आवाज से फैंस का मनोरंजन कर रहे थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर का पारा चढ़ गया और वह भीड़ पर चिल्ला उठे।

    लाइव शो में गुस्सा हुए सोनू निगम 

    कोलकाता में सोनू निगम के लाइव शो के दौरान वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई थी। बैठकर सिंगर के गाने का आनंद लेने की बजाय सभी खड़े हो गए थे और इससे उनकी परफॉर्मेंस में बाधा आ रही थी। ऐसे में सोनू निगम को गुस्सा आ गया और उन्होंने हस्तक्षेप करते हुए भीड़ को बैठने के लिए कहा। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by We travel for dream (@wetravelfordream)

    क्लिप में सोनू निगम ने लाइव शो रोककर कहा, "अगर आपको खड़े होना है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार। प्लीज बिठाओ पीछे। जल्दी करो। मेरा उतना टाइम जा रहा है, मालूम है? मेरे गाने कट करने पड़ेंगे मुझे। आपका कट-ऑफ टाइम आ जाएगा फिर, बैठो। जल्दी बैठो। बाहर निकलो। इस जगह को खाली करो।"

    यह भी पढ़ें- 'उन्होंने मेरे परिवार...', खराब तबीयत के बीच राष्ट्रपति भवन पहुंचकर Sonu Nigam ने की द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात

    फैंस कर रहे सपोर्ट

    सोनू निगम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कुछ फैंस सिंगर का सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "उन्होंने सही किया।" एक ने कहा, "इलेक्शन में खड़े हो जाओ। सोनी जी रॉक्ड।" एक फैन ने कहा, "गुस्सा भी इतने सुर में।" एक यूजर ने लिखा, "उन्होंने वाकई भीड़ और सिक्योरिटी को खुद ही मैनेज किया है क्योंकि मैनेजमेंट बहुत बेकार था।" एक यूजर ने कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स पर गुस्सा निकाला है। 

    सोनू निगम के बेस्ट गाने

    सोनू निगम ने साल 1993 में फिल्मों में गाना शुरू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म बेवफा सनम के गाने अच्छा सिला दिया से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट गानों से संगीत जगत को नवाजा। देखिए उनके बेहतरीन गानों की लिस्ट...

    • सूरज हुआ मद्धम
    • ये दिल
    • अब मुझे रात दिन
    • प्यार की एक कहानी
    • दिल डूबा
    • इस कदर प्यार है तुमसे
    • तुमसे मिलके दिल का
    • यू आर माय सोनिया

    यह भी पढ़ें- 'भारत और इनके पेंडिंग...', इन सिंगर्स को Padma Awards न मिलने पर भड़के Sonu Nigam

    comedy show banner
    comedy show banner