Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आखिरकार आप...' Sonu Nigam ने IIFA पर कसा तंज, नॉमिनेशन से बाहर रखने पर निकाली भड़ास

    हिंदी सिनेमा के फेमस सिंगर्स की सूची में गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) का नाम शामिल होता है। हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) का आयोजन हुआ था और उसमें सोनू को बतौर सिंगर नॉमिनेशन में जगह नहीं मिली। जिसको लेकर अब उन्होंने अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है और आईफा पर तंज कस दिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 12 Mar 2025 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    आईफा पर भड़के सिंगर सोनू निगम (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) को भला कौन नहीं जानता। अपने शानदार गीतों के अलावा समय-समय पर सोनू कई तरह विवादों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। मौजूदा समय में आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) में नॉमिनेशन न मिलने की वजह से सिंगर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले को लेकर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। साथ ही अपने अंदाज में आईफा पर भड़ास निकाली है। आइए एक नजर सोनू के लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं। 

    सोनू ने आईफा पर कसा तंज

    हाल ही में 8 से 9 मार्च के बीच राजस्थान के जयपुर में 25वें आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम फिल्मी सितारों और गायकों को अलग-अलग कैटेगरी में खास पुरस्कार से नवाजा गया। मेल सिंगर्स कैटेगरी की नॉमिनेशन लिस्ट से सोनू निगम का नाम बाहर था। जोकि कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के मेरे ढोलना 3.0 गीत को लेकर चर्चा में बने हुए थे। 

    ये भी पढ़ें- Sonu Nigam के 17 साल के बेटे का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों को लगा झटका, टाइगर श्रॉफ ने भी की तारीफ

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इस मामले को लेकर अब सोनू निगम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने आईफा में नॉमिनेट हुए मेल सिंगर्स और उनके गानों की सूची को शामिल रखा है। जिसमें जुबिन नौटियाल और दिलजीत दोझांस जैसे कई गायकों के नाम शामिल हैं, शिवाय सोनू निगम को छोड़कर।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस पोस्ट के कैप्शन में सोनू ने लिखा है- धन्यवाद आईफा, आखिरकार आप राजस्थान की नौकरशाही के प्रति जबावदेह थे। 

    इस तरह से अपने ही अंदाज में सोनू निगम ने आईफा अवॉर्ड्स पर निशाना साधा है। बता दें कि बेस्ट सिंगर का खिताब जुबिन नौटियाल को आर्टिकल 375 के दुआ गीत के लिए मिला था। सोनू के इस पोस्ट से अनुमान लगाया जा सकता है कि जयपुर में आईफा के आयोजन की वजह से उन्हें नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर रखा गया था। 

    क्या है सोनू निगम और राजस्थान का विवाद

    दरअसल कुछ समय पहले गायक सोनू निगम को राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में परफॉर्मेंस करने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वहां बतौर गेस्ट आए थे। लेकिन वह बीच में सोनू का प्रोग्राम छोड़कर चले गए थे। जिसकी वजह से सिंगर खफा हो गए और उन्होंने ये कह डाला कि आपको आर्टिस्ट की कदर करनी चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आम लोगों से कैसे उम्मीद की जाए। इसको लेकर सोनू निगम का नाम काफी विवादों में भी रहा। 

    ये भी पढ़ें- 'खड़े होना है तो इलेक्शन में...', शो में Sonu Nigam का चढ़ा पारा, भीड़ पर चिल्लाते हुए सिंगर का वीडियो वायरल