मेरा आधा दिमाग... Bada Naam Karenge सीरीज में स्टार्स के Kiss सीन को लेकर परेशान हो गए थे सूरज बड़जात्या
सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) को फैमिली एंटरटेनर फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने सिनेमा को कई रोमांटिक फिल्में दी हैं जो हिट साबित हुई हैं। हाल ही में सूरज बड़जात्या ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा और अपनी पहली ही वेब सीरीज में किसिंग सीन का इस्तेमाल किया। मगर इस सीन को फिल्माने से पहले निर्माता-निर्देशक बहुत नर्वस थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और विवाह जैसी रोमांटिक और फैमिली ड्रामा बना चुके सूरज बड़जात्या ने भी हवा का रुख बदल लिया है। पहले वह सिर्फ बड़े पर्दे ही फिल्में लाते थे, लेकिन अब उन्होंने ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है। सूरज बड़जात्या की पहली वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे (Bada Naam Karenge) है जो इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी।
सलमान खान, ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके सूरज बड़जात्या ने अपना ओटीटी डेब्यू किसी बड़े स्टार्स के साथ करने की जगह नए सितारों के साथ की। एक रोमांटिक स्टोरी के साथ उन्होंने ओटीटी पर दस्तक दी और पहली वेब सीरीज के लिए वह खूब तारीफें बटोर रहे हैं। इस सीरीज में लीड रोल आयशा कादुस्कर (Ayesha Kaduskar) और ऋतिक घनशानी (Ritik Ghanshani) ने निभाया है।
किस सीन को लेकर नर्वस थे फिल्ममेकर
सूरज बड़जात्या अपनी पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में इंटीमेसी जरा भी नहीं होती है। हालांकि, बड़ा नाम करेंगे सीरीज में एक सीन है जिसको लेकर फिल्ममेकर थोड़ा परेशान थे। सूरज बड़जात्या ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि सीरीज में किस सीन को लेकर वह बहुत कन्फ्यूज थे।
Photo Credit - Instagram
डीएनए के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरा आधा दिमाग वहीं था।" सूरज ने डायरेक्टर पलाश वास्वानी से पूछा भी था कि क्या इसे रखने की जरूरत है या नहीं। हालांकि, सीरीज के फाइनल एडिट के बाद उन्होंने राहत की सांस ली थी क्योंकि किस सीन भद्दा नहीं लग रहा था।
यह भी पढ़ें- Sooraj Barjatya की फैमिली सागा से हुई Salman Khan छुट्टी? डायरेक्टर को मिल गया नया जमाने का 'प्रेम'
कहां स्ट्रीम हो रही है बड़ा नाम करेंगे?
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले सूरज बड़जात्या ने वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे को प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन पलाश वास्वानी ने किया है। रोमांटिक फैमिली ड्रामा की कहानी रतलाम के बड़े खानदान से ताल्लुक रखने वाले ऋषभ और उज्जैन की रहने वाली सुरभि की है। कहानी दोनों के शादी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। 9 एपिसोड की इस सीरीज में प्यार, परिवार, आदर्श, और संस्कार की चमक दिखाई गई है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव (SonyLiv) पर स्ट्रीम हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।