Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sooraj Barjatya की फैमिली सागा से हुई Salman Khan छुट्टी? डायरेक्टर को मिल गया नया जमाने का 'प्रेम'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 25 Dec 2024 03:34 PM (IST)

    बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान आज के समय में भले ही टाइगर या सिकंदर के नाम से फेमस हो लेकिन कुछ फैंस के लिए वो हमेशा प्रेम ही रहेंगे। अभिनेता के निभाए किरदार प्रेम की सादगी और भोलेपन पर हर कोई दिल हार बैठा था। मगर अब खबरें आ रही हैं कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को नए जमाने का प्रेम मिल गया है।

    Hero Image
    सूरज बड़जात्या को मिल गया नया प्रेम (Photo Credit- Screenshot/ETimes)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन पर प्रेम नाम सामने आते ही सलमान खान के वो दिन आ जाते हैं जब उनकी सादगी और भोला चेहरा देखकर हर लड़कियां मदहोश हो जाती थी। अभिनेता को आज खतरनाक एक्शन करने वाले और एक से बढ़कर थ्रिलर फिल्मों में बंदूक तानता देख अब लोगों ने उन्हें भाईजान का टैग दे दिया है। मगर आज भी कई लोग उनके उस दौर की फिल्मों को पसंद करते हैं जब पर्दे पर उनका मस्ती भरा और शर्मीला अंदाज देखने को मिलता था। हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या ने ही उन्हें सलमान खान से प्रेम बनाने के काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फिल्मों में सलमान ने चलाया प्रेम का जादू

    प्रेम नाम सलमान खान पर ही जंचता है। सुपरस्टार ने कई फिल्मों में इस नाम के किरदार निभाए हैं, खासकर सूरज बड़जात्या की फिल्मों से वो इस रोल के साथ फेमस हुए थे। हम साथ-साथ हैं से लेकर प्रेम रतन धन पायो तक, सलमान बड़जात्या की सिनेमाई दुनिया का जरूरी हिस्सा रहे हैं। खैर, अब ऐसा लगता है कि इस जोड़ा में अब नया किरदार शामिल होने वाला है। निर्देशक को काफी समय से नए कलाकार की तलाश थी जो अब पूरी होती नजर आ रही है।

    Photo Credit- Youtube

    ये भी पढ़ें- भारत की पहली एलियन फिल्म, 'कोई मिल गया' से कई साल पहले हुई थी रिलीज, मजेदार थी कहानी

    कौन है सूरज बड़जात्या का नया प्रेम?

    सूरज बड़जात्या ने मॉर्डन जमाने का प्रेम ढूंढ लिया है और अब आपको बड़े पर्दे पर एक नया चेहरा दिखाई देने वाला है। जिस एक्टर को निर्देशक ने चुना है उनका नाम है आयुष्मान खुराना। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज बड़जात्या ने अपनी नई फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को कास्ट करने का फैसला लिया है।

    Photo Credit- Instagram

    वो उनकी अगली फैमिली रोमांटिक फिल्म में 'प्रेम' की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि निर्देशक की फिल्म में 'प्रेम' के रूप में लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं।

    आयुष्मान खुराना का वर्क फ्रंट

    आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अन्नया पांडे नजर आई थीं। फिल्म की कहानी ने दर्शकों खूब गुदगुदाया था। इसके अलावा एक्टर के पास एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म भी है जिसका नाम है थामा। इस मूवी में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं। वहीं बीच में खबर आई थी कि वो धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म में काम कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Baby John X Review: दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी वरुण धवन की फिल्म? मूवी देखने से पहले पढ़ लें रिएक्शन