Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan: फिर से 'राजश्री' के 'प्रेम' बनेंगे सलमान खान, सूरज बड़जात्या ने एक्टर संग कन्फर्म की अगली फिल्म

    Sooraj Barjatya Confirmed Next Film With Salman Khan सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर अपडेट आई है। एक्टर जल्द राजश्री प्रोडक्शन के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। अगले प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने हाथ मिलाया ह जिसे डायरेक्ट ने खुद कन्फर्म किया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 26 Sep 2023 02:51 PM (IST)
    Hero Image
    Sooraj Barjatya Confirmed Next Film With Salman Khan, X

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sooraj Barjatya Confirmed Next Film With Salman Khan: सलमान खान एक बार फिर पर्दे पर रोमांटिक किरदार में नजर आने वाले हैं। एक्टर अपने आइकोनिक रोल प्रेम के साथ जल्द स्क्रीन पर छाने की तैयारी कर रहे हैं। राजश्री प्रोडक्शन्स ने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म लॉक कर दी है। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इस न्यूज को खुद कन्फर्म किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान और राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या ने जब भी हाथ मिलाया है, उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक यादगार फिल्म दी है। सलमान खान और राजश्री प्रोडक्शन की साथ में पहली फिल्म थी 'मैंने प्यार किया', जो एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी। इसके साथ ही सलमान खान रातों- रात सुपरस्टार बन गए थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' भी बनाई।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: इस दिन से शुरू होगा 'बिग बॉस 17', धमाकेदार प्रोमो के साथ हुआ ऐलान, आग से खेलेंगे घरवाले

    सूरज बड़जात्या ने कन्फर्म की न्यूज

    अब सलमान खान और राजश्री प्रोडक्शन सालों बाद फिर साथ आ रहे हैं, लेकिन प्रोजेक्ट शुरू होने में अभी वक्त है, क्योंकि सूरज बड़जात्या अपना पूरा समय लेना चाहते हैं। उन्होंने इंडिया टुडे डॉट कॉम के साथ बातचीत में सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म को लेकर बात की।

    क्या बोले डायरेक्टर ?

    सूरज बड़जात्या ने कहा, “मैं अगले साल के मिड में सलमान के साथ प्रोजेक्ट शुरु कर रहा हूं, क्योंकि जब मैं फिल्म बनाता हूं, तो मैं सेल्फिश हो जाता हूं। आज, एक निर्देशक के तौर पर अपने जीवन के इस पड़ाव पर मैं स्वार्थी हो गया हूं। मैं फिल्म खुद लिखता हूं और जब मैं खुद लिखता हूं तो अपना समय लेता हूं। खासकर सलमान के साथ। हम लंबे समय के बाद एक साथ कोई प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं, इसलिए यह कुछ खास होना ही चाहिए, खासकर इतने सालों के बाद। तो हां, मैं अगले साल के बीच में शुरुआत करूंगा।”

    सलमान की आने वाली फिल्में

    सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म इस साल दिवाली के दौरान रिलीज होगी। ये टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Tiger 3: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, इस दिन होगा 'टाइगर 3' का धमाकेदार आगाज