Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sky Force के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थे Fake? आरोप पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दर्शकों को तय करने दें कि...'

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 03:48 PM (IST)

    पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई स्काई फोर्स (Sky Force Box Office Collection) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया था। एक ट्रेड एनालिस्ट ने मेकर्स पर स्काई फोर्स के फेक कलेक्शन दिखाने का आरोप लगाया था। अब फिल्म के डायरेक्टर ने इन आरोपों को रिएक्शन दिया है। संदीप केवलानी ने फेक कलेक्शन को लेकर क्या कहा है जानिए यहां।

    Hero Image
    संदीप केवलानी ने स्काई फोर्स के फेक कलेक्शन के आरोप पर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) ने यूं तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था, लेकिन एक ट्रेड एनालिस्ट ने मेकर्स पर ब्लॉक बुकिंग का आरोप लगाया था। अब डायरेक्टर संदीप केवलानी ने इन आरोपों पर पहली बार रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जनवरी को स्काई फोर्स रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से फिल्म की खूब सराहना हुई थी। फिल्म ने पहले दिन जहां 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं पहला वीकेंड खत्म होने तक 100 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर लिया था। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 130 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। एक तरफ मेकर्स फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर्स से लोगों को दंग कर रहे थे, दूसरी ओर एक ट्रेड एनालिस्ट ने मेकर्स पर आरोप लगाकर सभी का ध्यान खींच लिया था।

    स्काई फोर्स पर लगे थे फेक कलेक्शन दिखाने के आरोप

    ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने एक वीडियो के जरिए स्काई फोर्स के मेकर्स पर ब्लॉक बुकिंग का आरोप लगाया था। यानी दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने के लिए मेकर्स खुद ही फिल्म की टिकट खरीद कर रहे हैं। कोमल ने स्काई फोर्स के साथ-साथ छावा के मेकर्स पर टिकट खरीदने का आरोप लगाया था। अब निर्देशक ने इन आरोपों पर रिएक्शन दिया है।

    आरोप पर डायरेक्टर का रिएक्शन

    स्काई फोर्स के निर्देशक संदीप केवलानी ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा, "जहां तक 'छावा' या 'स्काई फोर्स' की बात है, हमारा कलेक्शन पूरी तरह से ऑर्गेनिक है, कोई ब्लॉक बुकिंग नहीं हुई है। ये दर्शकों का प्यार है। फिल्म रिलीज हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं और आज भी मुझे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर रोज दर्शकों के मैसेज आते हैं, जिन्होंने फिल्म को पसंद किया। हमारा काम फिल्म बनाने और उसे जनता तक पहुंचाने के बाद खत्म हो जाता है। फिल्म कितना कमा रही है, ये ऐसी चीज नहीं है जो आपको लंबे समय तक याद रहेगी।" 

    यह भी पढ़ें- 'खुद को मार लूं?', Sky Force एक्टर Veer Pahariya का फूटा गुस्सा, नफरत फैलाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    Sky Force

    Photo Credit - Instagram

    संदीप ने आगे कहा, "अगर आपकी पसंदीदा फिल्म 'मुन्ना भाई' है और मैं आपसे इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पूछूं, तो आज आपको नहीं पता होगा। लंबे समय में फिल्म का कलेक्शन मायने नहीं रखता। फिल्म का प्रभाव और ये कितने समय तक आपके साथ रहती है, ये जरूरी हो जाता है। कलेक्शन सिर्फ 15 दिन या एक महीने का खेल है और फिर सब भूल जाते हैं। कलेक्शन के लिए कोई सिस्टम नहीं होना चाहिए। हम लोगों को क्यों बता रहे हैं कि किसी फिल्म ने कितना कमाया?"

    फेक कलेक्शन दिखाने से मुकरे डायरेक्टर

    संदीप केवलानी ने आगे कहा, "क्या हम यह कह रहे हैं कि अगर किसी फिल्म ने ज्यादा बिजनेस किया तो ही वह अच्छी है? कलेक्शन का फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है। दर्शकों को तय करने दें कि वे फिल्म देखना चाहते हैं या नहीं। यह एक बहुत ही अलग तरीका है जो ट्रेड एक्सपर्ट्स ने शुरू किया है लेकिन अगर यह एक अच्छी फिल्म है तो आप इसे वैसे भी देखेंगे। अगर कोई फिल्म 300 करोड़ कमाती है और आपको यह पसंद नहीं आती है, तो आप सिर्फ इस बात से अपनी राय नहीं बदलेंगे कि इसने कितना कमाया है। दर्शकों को पता है कि उन्हें क्या देखना है। दर्शकों को कलेक्शन से कोई मतलब नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar को फिल्म के डायलॉग क्यों नहीं याद रहते? अहमद खान ने बताया बड़ा कारण