Akshay Kumar को फिल्म के डायलॉग क्यों नहीं याद रहते? अहमद खान ने बताया बड़ा कारण
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म इंडस्ट्री में अपने तरीके से काम करने के लिए जाने जाते हैं। हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट मूवीज वह दे चुके हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी जॉनर की उनकी फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। अब अहमद खान ने खुलासा किया है कि एक्टर शूटिंग के दौरान डायलॉग याद रखने की जगह पढ़ते क्यों हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शूटिंग के दौरान सेट पर हमेशा समय पर पहुंचते हैं। उनके साथ काम करने वाले ज्यादातर स्टार्स जिक्र कर चुके हैं कि अक्की समय के पाबंद होने के कारण फिल्म में अपने सीन्स के पार्ट को जल्दी शूट कर लेते हैं। अक्षय खुद भी इस बात को कई बार स्वीकार कर चुके हैं कि वह रीटेक बचाने के लिए कई बार डायलॉग याद रखने की जगह देखकर या पढ़कर बोलते हैं।
कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता अहमद खान (Ahmed Khan) ने अक्षय के काम करने के तरीके पर रिएक्ट किया है। उनका कहना है कि कई एक्टर डायलॉग पढ़कर बोलते हैं। सभी का काम करने का अपना एक अलग तरीका होता है। उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय कुमार अपनी तरफ से फिल्म में क्या खास देने की कोशिश करते हैं।
अक्षय कुमार क्यों याद नहीं करते फिल्म के डायलॉग?
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अहमद खान ने अक्षय कुमार पर डायलॉग याद न रखने के आरोप पर खुलकर बात की। अहमद का कहना है कि यह भी एक टैलेंट होता है। बहुत से एक्टर्स डायलॉग याद कर लेते हैं, लेकिन फिजिकली अपनी तरफ से कुछ ज्यादा नहीं देते हैं, लेकिन अक्षय अपनी तरफ से बहुत सारी चीजें फिल्म को देने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें- खूबसूरती में टॉप हीरोइनों पर भारी पड़ती हैं Rajesh Khanna की नातिन, Hot Photos से नहीं हटा पाएंगे नजरें!
Photo Credit- Instagram
अहमद खान ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'अक्षय कहते हैं कि वह स्कूल में थोड़ी हैं, जो डायलॉग को याद करेंगे। इस वजह से वह पढ़कर बोल देते हैं, लेकिन बतौर एक्टर वह फिल्म में अपनी तरफ से मजेदार चीजें शामिल भी करते हैं।' अहमद ने बताया कि बहन डर गई, चल-चल बाप को मत सिखा जैसे डायलॉग वह खुद जोड़ देते हैं। बाद में जो काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। उनका काम करने का यह स्टाइल है, लेकिन उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती है।
Photo Credit- Instagram
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई स्काई फोर्स (Sky Force) की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 17 दिनों के अंदर बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। इसके बाद भी वह आने वाले दिनों में कई मोस्ट अवेटेड फिल्मों (Akshay Kumar Upcoming Movies) में नजर आएंगे। इसमें वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, भूत बंगला और जॉली एलएलबी जैसी फिल्में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।