खूबसूरती में टॉप हीरोइनों पर भारी पड़ती हैं Rajesh Khanna की नातिन, Hot Photos से नहीं हटा पाएंगे नजरें!
स्टार किड्स की दुनिया से नाता रखने वालीं राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की नातिन नाओमिका सरन (Naomika Saran) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वालीं नाओमिका भले ही बी-टाउन की बड़ी-बड़ी पार्टियों में न दिखाई देती हों लेकिन रियल लाइफ में वह बहुत बोल्ड और स्टाइलिश हैं। उनकी फोटोज देख आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं। सुपरहिट फिल्में और उनका यूनीक स्टाइल, वह दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। राजेश खन्ना की तरह उनकी पूर्व पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी अपने दौर की बेहतरीन अदाकाराओं में शामिल थीं। भले ही राजेश और डिंपल ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया हो, लेकिन उनकी इस विरासत को उनकी बेटियां आगे नहीं ले जा पाईं।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना ने फिल्मों में काम तो किया लेकिन कुछ खास सफलता हासिल नहीं की है और अब दोनों ही फिल्मों से किनारा कर चुकी हैं। भले ही अब रिंकी और ट्विंकल को फिल्मों में कोई दिलचस्पी न हो लेकिन इस विरासत को राजेश खन्ना की नातिन आगे बढ़ाने वाली हैं।
अगस्त्य नंदा के साथ करने जा रहीं फिल्म?
ऐसी चर्चा है कि राजेश खन्ना की नातिन और रिंकी खन्ना व समीर सरन की बेटी नाओमिका सरन (Naomika Saran) जल्द ही फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) के साथ फिल्म करने जा रही हैं जिसका निर्माण दिनेश विजान करने वाले हैं। फिल्म एक रोम-कॉम ड्रामा होगी, जिसके टाइटल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। नाओमिका भले ही मुंबई में अन्य स्टार किड्स के साथ ज्यादा स्पॉट नहीं होती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं।
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के नाती और राजेश खन्ना की नातिन का रोमांस देख आएगा 'आनंद', खूबसूरती में हैं माशाअल्लाह
Naomika Saran - Instagram
कितना पढ़ी-लिखी हैं राजेश खन्ना की नातिन?
पूर्व एक्ट्रेस रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की लाडली नाओमिका सरन ने फिल्मों में आने से पहले विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। 23 साल की नाओमिका ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की और अब वह विदेश में न्यूयॉर्क के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स में पढ़ाई कर रही हैं।
Naomika Saran - Instagram
इन्हें फॉलो करती हैं नाओमिका
फैशन के मामले में नाओमिका का कोई मुकाबला नहीं है। वह खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हीरोइनों पर भी भारी पड़ती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस में काफी तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें वह बहुत स्टनिंग लग रही हैं। वह पिछले 7 सालों से इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, लेकिन उनके फीड पर सिर्फ 12 पोस्ट्स हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख 22 हजार लोग फॉलो करते हैं। वह खुद अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा, सोनाली बेंद्रे, मौसी ट्विंकल खन्ना, ओरी, अनन्या पांड्या और श्वेता बच्चन को फॉलो करती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।