Rakhee ने फिल्म बनाने के लिए Yash Chopra को दिए थे 3 लाख रुपये, 9 सिनेमाघरों में रिलीज के बावजूद बनी ब्लॉकबस्टर
राजेश खन्ना इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन एक ऐसा समय भी था उनकी लाइफ में जब उनकी कई सारी फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं। मेकर्स उनके साथ फिल्म बनाने में डर रहे थे यही वजह थी कि दाग को कम स्क्रीन्स पर जगह दी गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यश चोपड़ा को बॉलीवुड में आज भी सबसे सफल निर्देशकों में गिना जाता है। डायरेक्ट उस समय भी समय से और ट्रेंड से आगे फिल्में बनाते थे। उनकी फिल्म लम्हें इसी का उदाहरण है। वहीं इस कड़ी में एक और फिल्म शामिल है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
मेकर्स को नहीं थी इतनी बड़ी उम्मीद
इस फिल्म में जाने माने सुपरस्टार राजेश खन्ना ने काम किया था। लेकिन प्रोड्यूसर को फिल्म की सफलता पर संशय था। उन्हें ये डाउट था कि पता नहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करे। इस वजह से इसे सिर्फ 9 थिएटर्स में ही रिलीज किया गया था। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा।
यह भी पढ़ें: Throwback Thursday: राजेश खन्ना नहीं, इस एक्टर संग खूबी जमी थी Mumtaz की जोड़ी, कौन था एक्ट्रेस का लकी मैन?
फिल्म ने रिलीज होते ही मचा दिया तहलका
सभी को गलत साबित करते हुए फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म ने पहले हफ्ते तो बहुत कम कमाई की जिसके बाद से लगने लगा था कि फिल्म फ्लॉप साबित होगी। लेकिन फिर देखते ही देखते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू गई। इस फिल्म में शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना और राखी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में तीनों के काम को भी काफी पसंद किया गया था।
फिल्म के लीड एक्टर राजेश खन्ना बॉक्स ऑफिस पर दो फ्लॉप फिल्मों से उबर रहे थे, लेकिन इस फिल्म के सिर्फ तीन शो के बाद यश चोपड़ा को एहसास हो गया कि उनकी फिल्म सुपरहिट होने वाली है।
लीड रोल में नजर आए थे राजेश खन्ना
हम बात कर रहे हैं 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'दाग' की। जब फिल्म रिलीज हुई तो निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म की कहानी को लेकर काफी संदेह था। चूंकि राजेश खन्ना ने उस समय फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा रखी थी, इसलिए 'दाग' का डिस्ट्रीब्यूशन बड़े पैमाने पर नहीं हुआ। 'दाग' केवल 9 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन रिलीज के दिन शाम के शो आते-आते भीड़ उमड़ने लगी। राखी, शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना ने मार्केट रेट से कम फीस पर काम करके इस फिल्म को बनाने में यश चोपड़ा की बहुत मदद की। यहां तक कि फिल्म को बनाने के लिए राखी ने अपनी जेब से 3 लाख रुपये दिए थे।
राखी और शर्मिला में थी लड़ाई
'दाग' के बारे में दिलचस्प बात यह है कि इसकी दोनों लीड एक्ट्रेस राखी और शर्मिला टैगोर के बीच आपस में नहीं बनती थी। लेकिन, यश चोपड़ा की खातिर दोनों ने सेट पर चुप रहना और साथ काम करना ही बेहतर समझा। रिपोर्टों में कहा गया है कि शर्मिला और राखी के बीच कथित विवाद फिल्म के बारे में चर्चा बढ़ाने के लिए फैलाया गया था। आखिरी में ये फिल्म की सफलता में काम भी आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।