Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Throwback Thursday: राजेश खन्ना नहीं, इस एक्टर संग खूबी जमी थी Mumtaz की जोड़ी, कौन था एक्ट्रेस का लकी मैन?

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 06:16 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में मुमताज (Mumtaz) का नाम भी शामिल होता है। 60 से लेकर 70 के दशक में उन्होंने सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस के तौर पर राज किया है। सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ उन्होंने कई सफल मूवीज दी हैं। लेकिन क्या आपको मालूम हो कि राजेश से पहले एक और लेजेंड एक्टर के साथ बैक टू बैक हिट्स की झड़ी लगाई थी।

    Hero Image
    बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज (Photo Credit- Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आजादी के बाद हिंदी सिनेमा का रुख तेजी से बदला और 10 साल के भीतर इंडस्ट्री को राज कपूर, देव आनंद, नरगिस, माला सिन्हा, वहीदा रहमान और अशोक कुमार जैसे नायाब सितारे भारतीय हिंदी फिल्म जगत को मिले। लेकिन जैसे ही 60 का दौर आया तो सुपरस्टार्स की इस फेहरिस्त की स्पीड दोगुना हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें अभिनेत्री मुमताज का भी नाम शामिल हुआ। करीब 2 दशक तक मुमताज ने बतौर अभिनेत्री हिंदी सिनेमा पर राज किया। इस दौरान उन्हें राजेश खन्ना के साथ सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना गया। लेकिन क्या आपको पता है कि राजेश से पहले और दिग्गज कलाकार के साथ मुमताज हिट मूवीज का कारनामा कर चुकी थीं। 

    इस एक्टर संग खूब जमी थी मुमताज की जोड़ी

    1962 में मुमताज ने अभिनेता नासिर हुसैन की फिल्म फिल्म डॉक्टर विद्या के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने सुनील दत्त की खानदान और अशोक कुमार की बहू बेटी से खूब लोकप्रियता हासिल की। लेकिन उनको असली पहचान रुस्तम-ए-हिंद यानी दारा सिंह की फिल्म सिकंदर ए आजम से मिली। 

    ये भी पढ़ें- जब मुमताज ने बचाई थी Rajesh Khanna की जान! शूटिंग के दौरान सुपरस्टार के लिए मसीहा बनी थीं एक्ट्रेस

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    जी हां दारा सिंह ही वह कलाकार थे, जिनके साथ मुमताज की जोड़ी खूब जमी थी। इन दोनों एक साथ मिलकर कई सफल फिल्मों में काम किया था। एक समय पर सिनेप्रेमी दारा सिंह को मुमताज का लकी मैन भी कहने लगे थे, क्योंकि जिस भी मूवी में वह दारा सिंह के साथ नजर आती थीं, उसके हिट होने के चांसेस बढ़ जाते थे। 

    दारा सिंह और मुमताज की फिल्में

    मुमताज ने दारा सिंह के साथ मिलकर 1960 के दशक में लगातार कई फिल्मों में काम किया था। जिनमें से ज्यादातर फिल्में सक्सेस रेट के हिसाब से कारगर साबित हुई थीं। इन दोनों की चुनिंदा मूवीज के नाम इस प्रकार हैं- 

    • हरक्यूलस

    • आंधी और तूफान

    • टार्जन एंड किंग कॉन्ग

    • सिकंदर ए आजम

    • रुस्तम ए हिंद

    • बॉक्सर 

    • डाकू मंगल सिंह

    • जंग और अमन 

    इस तरह से करीब 16 मूवीज में दारा सिंह और मुमताज की जोड़ी एक साथ नजर आई थी। जबकि राजेश खन्ना के साथ अभिनेत्री की फिल्मों की संख्या 10 के आस-पास रही थी। जिनमें आपकी कसम, दो रास्ते और रोटी जैसी कई कल्ट मूवीज के नाम मौजूद हैं। मालूम हो कि दारा सिंह के साथ अधिक एक्शन मूवी करने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री की फर्स्ट स्टंट वुमेन भी कहा जाने लगा था।

    ये भी पढ़ें- Mumtaz Throwback: शम्मी कपूर का ठुकराया प्रपोजल, बाद में चला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, जानें मुमताज का ये किस्सा