Mumtaz Throwback: शम्मी कपूर का ठुकराया प्रपोजल, बाद में चला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, जानें मुमताज का ये किस्सा
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) से जुड़े किस्से बेहद रोचक रहे हैं। उन्होंने शम्मी कपूर से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में खुलकर बात की है। आज उन दो खास किस्सों के बारे में बात कर रहे हैं जब शम्मी कपूर ने मुमताज से शादी करने के लिए कहा था। इसके साथ ही उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का किस्सा भी बेहद रोचक है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में मुमताज (Mumtaz) का नाम शामिल है। फिलहाल अभिनेत्री फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर अपने परिवार के साथ समय गुजार रही हैं, लेकिन शम्मी कपूर और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े किस्से आज भी चर्चा में हैं। इंडियन आइडल 13 में उन्होंने दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर के शादी के प्रस्ताव और शादी के बाद अफेयर के बारे में खुलकर बात की थी।
शम्मी कपूर करना चाहते थे शादी
शम्मी कपूर के बारे में बात करते हुए दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने शो में बताया था कि शम्मी कपूर ने उनसे सीधा शादी करने के बारे में पूछा था, लेकिन अभिनेत्री उस समय महज 17 साल की थी। उन्होंने आगे बताया कि “मैं उस समय 17 साल की थी, लेकिन मैं उन्हें अक्सर याद करती हूं।”
पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेत्री मुमताज ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका अफेयर पति मयूर मधवानी के अफेयर के बाद शुरू हुआ था। गौरतलब है कि मुमताज ने मयूर मधवानी से शादी करने के बाद सिनेमा से दूरी बना ली थी। साथ ही, वह पति संग विदेश में चली गई थी।
आदमियों के लिए अफेयर करना होता है आसान
मुमताज ने बताया, आदमियों के लिए अफेयर करना महिलाओं की तुलना में आसान होता है। मेरे पति का एक के अलावा कोई अफेयर नहीं था। मैं उनका सम्मान करती हूं, क्योंकि उन्होंने खुद उसके बारे में मुझे जानकारी दी थी। मुमताज का यह भी कहना है कि उनके पति ने उनसे अफेयर की वजह से माफी भी मांगी थी। मुतमताज ने आगे बताया कि “उन्होंने मुझे कहा कि मुमताज तुम मेरी पत्नी हो और मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा के लिए करता रहूंगा।”
ये भी पढ़ें- 'मेरे ऊपर अधिकार समझते थे', Mumtaz को धर्मेंद्र संग देख Rajesh Khanna का चढ़ जाता था पारा
मुमताज ने अपने अफेयर के बारे में की बात
मुमताज ने पति का ही नहीं, अपने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया था। एक्ट्रेस का कहना है कि जब आप अकेले महसूस करते हैं तो थोड़ा बहक जाते हैं। भारत आने के बाद मेरा किसी के साथ अफेयर हो गया। हालांकि, वह लंबे समय तक नहीं चला। वह बस कुछ समय का फेज था, जो जल्द ही खत्म हो गया। पति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मेरे पति आज भी मुझे प्यार करते हैं। अगर मेरी तबीयत थोड़ी भी खराब हो जाती है, तो वह काफी चिंतिंत हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।