Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मुमताज ने बचाई थी Rajesh Khanna की जान! शूटिंग के दौरान सुपरस्टार के लिए मसीहा बनी थीं एक्ट्रेस

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 07:53 PM (IST)

    राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी हिंदी सिनेमा के फेवरेट ऑनस्क्रीन पेयर में से एक मानी गई। दोनों ने साथ में मिलकर एक से बढ़कर एक फिल्म के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो गया था जिससे राजेश की जान पर बन आई और मुमताज उनके लिए मसीहा बनीं।

    Hero Image
    बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना और मुमताज (Photo Credit-YouTube)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 के दशक में अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। ऑनस्क्रीन इन दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था और एक साथ मिलकर कई हिट मूवीज के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुमताज ने एक बार शूटिंग सेट पर राजेश खन्ना की जान बचाई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस वक्त एक ऐसी अनहोनी होने वाली थी, जिसे मुमताज ने अपनी समझदारी और होशियारी के दम पर टाल दिया था। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    मुमताज ने बचाई थी राजेश खन्ना की जान 

    को-स्टार के अलावा राजेश खन्ना और मुमताज असल जिंदगी में एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते थे। हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के तौर पर मशहूर हुए राजेश बेशक आज हमारे बीच नहीं, लेकिन उनकी फिल्में और निजी जिंदगी से जुड़े किस्से आए दिन चर्चा का विषय बनते हैं। ई टाइम्स की खबर के अनुसार एक बार शूटिंग सेट पर मुमताज ने राजेश खन्ना की जान बचाई थी।

    ये भी पढ़ें- Rajesh Khanna के करियर में टर्निंग प्वाइंट रहे थे ये 2 साल, हिट फिल्मों की लगा दी थी झड़ी

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    खबर के अनुसार साल 1971 में मुमताज और राजेश खन्ना एक गांव के इलाके में फिल्म दुश्मन की शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही सूबे में ये बात फैली की सुपरस्टार राजेश खन्ना उनके एरिया में मौजूद हैं, तो लोगों की भीड़ अभिनेता एक झलक देखने के लिए आ पहुंची। सेट पर भारी भीड़ को देखते हुए राजेश और टीम के अन्य सदस्य जब तक कुछ समझ पाते वो लोग एक्टर के करीब आ गए। 

    फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

    लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण वहां भगदड़ का माहौल बन गया, जिसमें राजेश खन्ना फंस गए। लोग उनको अपनी-अपनी तरफ खींच रहे थे। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए और हेयर स्टाइल भी बिगड़ गई। इसको देखकर मुमताज ने बहादुरी का परिचय दिया और भीड़ के बीच से अपनी समझदारी से राजेश खन्ना को बाहर निकाल लाईं। इस तरह से मुमताज ने उनकी जान बचाई। 

    मुमताज और राजेश खन्ना की मूवीज

    राजेश खन्ना और मुमताज ने एक साथ मिलकर 70 से लेकर 80 दशक तक कई शानदार मूवीज दीं। उनके कल्ट सॉन्ग जय जय शिव शंकर को भला कौन भूल सकता है। दोनों की पॉपुलर मूवीज के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें इन फिल्मों के नाम शामिल हैं-

    • दो रास्ते

    • आपकी कसम

    • प्रेम कहानी 

    • अपना देश

    • सच्चा झूठा

    • रोटी 

    • दुश्मन

    • बंधन 

    इनके अलावा और भी कई ऐसी बेहतरीन मूवीज रहीं, जिनके जरिए मुमताज और राजेश खन्ना ने सिनेमा की परिभाषा को बदल के रख दिया। 

    ये भी पढ़ें- जिस 'भूत बंगला' को लेकर आ रहे Akshay Kumar, कभी उसी नाम के बंगले में रहते थे राजेश खन्ना, आती थीं अजीब आवाजें