Rajesh Khanna के करियर में टर्निंग प्वाइंट रहे थे ये 2 साल, हिट फिल्मों की लगा दी थी झड़ी
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) फिल्म इंडस्ट्री का वो नायाब सितारा रहे जिन्होंने अपनी हिट फिल्मों के दम पर हिंदी सिनेमा की परिभाषा को बदल कर रख दिया था। 5 दशक के फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं। लेकिन उनके एक्टिंग करियर में दो साल ऐसे आए जब उन्होंने बैक टू बैक हिट मूवीज की लाइन लगा दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के तौर अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को जाना जाता था। बेशक आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शानदार फिल्मों के किस्से अब भी मौजूद हैं। अपने करियर में अनगिनत कल्ट मूवीज देने वाले राजेश को इंडस्ट्री में सुनहरे योगदान के लिए याद किया जाता है। इस बीच हम आपको उनके एक्टिंग करियर के दो गोल्डन ईयर के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन दो सालों में राजेश खन्ना ने लगातार हिट फिल्में देकर अपनी लीग के अभिनेताओं को कड़ी टक्कर दी। आइए जानते हैं कि किन सालों में उनका करियर एक दम पीक पर था।
दो सालों में बन गए सुपरस्टार
हर अभिनेता के एक्टिंग करियर में एक ऐसा दौर आता है, जब वह सफलता के मुकाम पर पहुंच जाता है। ठीक इसी तरह राजेश खन्ना के करियर में ये पल साल 1969 और 1970 के दरमियान आया था। इन दो सालों में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की सबसे बड़ी हिट मूवीज दीं। इन फिल्मों के दम पर वह महज दो सालों के भीतर ही सुपरस्टार बन गए। इस समयकाल में उन्होंने जिन फिल्मों के जरिए सक्सेस हासिल की, उनके नाम इस प्रकार हैं।
ये भी पढ़ें- जिस 'भूत बंगला' को लेकर आ रहे Akshay Kumar, कभी उसी नाम के बंगले में रहते थे राजेश खन्ना, आती थीं अजीब आवाजें
-
आराधना
-
दो रास्ते
-
बंधन डोली
-
इत्तेफाक
-
सच्चा झूठा
-
सफर
-
कटी पतंग
-
आनंद
-
अंदाज
ये वो फिल्में थी जिनके दम पर महज 24 महीनों में राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के तौर पर उभर के सामने आए। खास बात ये है कि उनकी इन फिल्मों के अलावा सभी के गाने भी कल्ट रहे, जिन्हें आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं।
70 के दशक में रहा था दबदबा
जहां एक तरफ 1970 के दशक को अमिताभ बच्चन के दौर के तौर पर याद किया जाता है। ठीक उसी तरह उनको राजेश खन्ना की तरफ से टफ फाइट मिली थी। 70 से लेकर 80 के दशक के दौरान राजेश ने रोटी और आपकी कसम जैसी कई ऐसी फिल्में दी, जिन्होंने अपार सफलता हासिल की थी।
राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म
18 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र में राजेश खन्ना का निधन हो गया था। लेकिन बतौर कलाकार वह अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़कर चले गए थे। उनकी आखिरी फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो वह रियासत थी, जिसका डायरेक्शन अशोक त्यागी ने किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।