Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Rajesh Khanna ऐसे शो नहीं करेगा,' जब 'काका' ने ठुकराया था बिग बॉस का करोड़ों का ऑफर

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 11:40 AM (IST)

    राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे। 80 के दशक में अभिनेता की फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और अपार सफलता हासिल की। लेकिन करियर के अंतिम पड़ाव पर उनको सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का ऑफर मिला था। जिसे बिना सोचे समझे राजेश खन्ना ने ठुकराया दिया था। आइए मामले को डिटेल्स में जानते हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस के लिए अप्रोच किए थे राजेश खन्ना (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। दर्शक छोटे पर्दे से लेकर ओटीटी तक इसे देखना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार इस विवादित शो के लिए इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को भी अप्रोच किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से राजेश को मोटी रकम भी ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और बिग बॉस को न करने को लिए साफ इनकार कर दिया था। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं। 

    राजेश खन्ना ने बिग बॉस के लिए किया था मना

    साल 2012 में राजेश खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन उनसे जुड़े किस्से आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं। ई टाइम्स की खबर के अनुसार पत्रकार पीटर जॉन ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि राजेश खन्ना को बिग बॉस का ऑफर मिला था, उन्होंने बताया था-

    ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन से ज्यादा पैसे कमाती थी Salim-Javed की जोड़ी, राजेश खन्ना भी थे कोसों दूर

    बिग बॉस के मेकर्स ने इस शो की शुरुआत में राजेश खन्ना को बुलाने का प्लान बनाया। चूंकि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे और मेकर्स इसका फायदा उठाना चाहते थे। बिग बॉस निर्माताओं ने उन्हें एक एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ की मोटी रकम भी ऑफर की थी। लेकिन राजेश खन्ना ने इसे लिए मना कर दिया और कहा था कि राजेश खन्ना ऐसे शो थोड़े न करेगा। 

    बता दें पीटर जॉन भी इस दुनिया में नहीं रहे हैं। लेकिन राजेश खन्ना और बिग बॉस के मसले को उन्होंने सबके सामने रहकर इंडस्ट्री में सनसनी मची दी थी। 

    राजेश खन्ना ने बदल दिया था मन

    पीटर जॉन ने बाद में ये भी बताया था कि कुछ समय के बाद राजेश खन्ना ने अपना फैसला बदलने का विचार किया और वह बिग बॉस में जाने का मन बना रहे थे। लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और मेकर्स ने उनमें दिलचस्पी दिखाना बंद कर दिया था। 

    ये भी पढ़ें- 'मेरे ऊपर अधिकार समझते थे', Mumtaz को धर्मेंद्र संग देख Rajesh Khanna का चढ़ जाता था पारा