Sky Force Day 17 Collection: नई फिल्मों से धीमी नहीं हुई ‘स्काई फोर्स’ की रफ्तार, 17वें दिन छापे इतने नोट
अक्षय कुमार की फिल्में बीते कुछ साल से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं। लेकिन 2025 में पहली ही रिलीज फिल्म से एक्टर बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी बनते नजर आ रहे हैं। 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई स्काई फोर्स की कमाई का ग्राफ एक बार भी ऊंचाईयां छूने लगा है। आइए फिल्म की 17वें दिन की कमाई (Sky Force Day 17 Collection) का आंकड़ा जान लेते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लंबे समय के बाद हिट फिल्म का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं। साल 2024 में उनकी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में किसी फिल्म को सफलता हासिल नहीं हुई। हालांकि, 2025 की फिल्म स्काई फोर्स से अक्की ने लोगों को दिल जीतने का काम किया है।
अक्षय के अलावा फिल्म में वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के काम को सराहा गया है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 12.5 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। इसके अगले दिन भी कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली। पहले सप्ताह में फिल्म ने 86.5 करोड़ की कुल कमाई की। इसके बाद दूसरे सप्ताह कमाई की रफ्तार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली। स्काई फोर्स दूसरे वीक में 19.05 करोड़ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाने में सफल हुई। इस बीच फिल्म की कमाई का ग्राफ एक बार फिर आसमान छूता नजर आ रहा है।
17वें दिन स्काई फोर्स ने किया कमाल
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर मूवी एक बार फिर कमाई के मामले में ऊंची उड़ान भरती नजर आ रही है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, फिल्म ने 1.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। गौर करने की बात है कि तीसरे सप्ताह में प्रवेश करन के बाद स्काई फोर्स की यह अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई है। इससे पहले दिन शनिवार को मूवी ने 1.6 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Photo Credit- Instagram
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई अक्षय की फिल्म
लंबे इंतजार के बाद अक्षय कुमार की कोई फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 17 दिनों में 109.80 करोड़ की कमाई (Sky Force Day 17 Collection) कर ली है। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि यह कितने दिनों तक लोगों को सिनेमाघरों में खींचकर लाने में कामयाब रहती है।
Photo Credit- Instagram
नई फिल्मों को टक्कर दे रही है अक्षय की फिल्म
स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर जुनैद खान की लवयापा और हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार को टक्कर देती नजर आ रही है। 17वें दिन अक्षय की मूवी ने लवयापा से ज्यादा कमाई की है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सिनेमाघरों में स्काई फोर्स की पकड़ अभी कमजोर नहीं हुई है। इतना ही नहीं, आगामी दिनों में भी इसका कलेक्शन बढ़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।