Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगली बार जोक करके दिखा...', मशहूर कॉमेडियन के साथ Veer Pahariya के फैंस ने की मारपीट, एक्टर ने खड़े किए हाथ

    बीती शाम खबर आई कि स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे पर Sky Force फेम वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाने के कारण कुछ लोगों ने हमला कर दिया। ये हमला उनके मजाक के कारण हुआ जो उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में सोलापुर में एक कॉमेडी शो के दौरान किया था। इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर वीर ने इस पर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं क्या बोले अभिनेता?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:53 AM (IST)
    Hero Image
    एक्टर पर जोक करना कॉमेडियन को पड़ा भारी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म में वो एक एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान और निमरत कौर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच वीर पहाड़िया से जुड़ी हैरान करने वाली खबर आ रही है। मशहूर कॉमेडियन प्रणित मोरे को शो के बाद कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने वीर पहाड़िया पर अपने शो के दौरान जोक किया था। वीर पहाड़िया से इस घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं थी।

    प्रणित मोरे के साथ भीड़ में मारपीट

    प्रणित मोरे ने इस पूरी घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि सोलापुर में आयोजित एक शो के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में मजाक किया था। शो के खत्म होने के बाद जब सेल्फी सैसेशन चल रहे हैं। उसी दौरान एक ग्रुप आया, जो खुद को उनका फैन बताकर उनके पास पहुंचा था। लेकिन ये लोग उन पर हमला करने के इरादे से आए थे। 11-12 लोगों ने प्रणित मोरे को बुरी तरह पीटा और फिर उनको धमकी देकर घटनास्थल से फरार हो गए।

    पोस्ट में ये भी बताया गया कि हमलावरों में से एक का नाम तनवीर शेख था, जो अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने आया था। उन्होंने प्रणित से कहा, ‘अगली बार वीर पहाड़िया पर जोक मारकर दिखा’ जिससे ये साफ हो गया कि हमला वीर पहाड़िया पर मजाक करने की वजह से हुआ था।

    ये भी पढ़ें- 'बर्फी' में डायरेक्टर Katrina kaif को देना चाहते थे खास रोल, इस कारण फिल्म से दूर हो गईं थी एक्ट्रेस

    घटना पर वीर पहाड़िया का रिएक्शन

    इस घटना पर वीर पहाड़िया ने एक बयान भी जारी किया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए साफ किया कि उनका इस हमले से कोई संबंध नहीं है। वीर ने कहा, ‘मैं काफी दुखी और हैरान हूं। मैं किसी भी तरह की हिंसा को सपोर्ट नहीं करता। ये घटना मेरी सोच के विपरीत है और मैं इस तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिले।

    वीर ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने हमेशा से ट्रोलिंग को हल्के में लिया है और खुद भी इस पर हंसी मजाक करता आए हैं। वो किसी को नुकसान पहुंचाने का सोच भी नहीं सकते, खासकर किसी अपने साथी कलाकार के साथ। वीर पहाड़िया ने इस घटना के बाद अपने सोशल मीडिया के जरिए कॉमेडियन प्रणित मोरे से माफी मांगी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pranit More (@rj_pranit)

    सोशल मीडिया पर लोगों की राय

    इस पूरे विवा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। लोगों की कहना है कि कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ काफी गलत हुआ है। यूजर्स का कहना है कि जोक को जोक की तरह लिया जाना चाहिए ना कि उसे मारपीट तक ले जाना चाहिए। कुछ लोग अभिनेता का पक्ष लेते भी नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar स्टारर Sky Force में हुआ बड़ा घपला? ट्रेड एनालिस्ट ने खोला आंकड़ों का काला चिट्ठा