Akshay Kumar स्टारर Sky Force में हुआ बड़ा घपला? ट्रेड एनालिस्ट ने खोला आंकड़ों का काला चिट्ठा
लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स कमाई को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है। फिल्म में असली हीरो की कहानी को दिखाया गया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। मगर इस बीच इसकी कमाई में बड़ी घालमेल की खबर सामने आ रही है। कोमल नाहटा ने मूवी के कलेक्शन पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sky Force Collection Report: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। फिल्म में अभिनेता को एयर फोर्स ऑफिसर के किरदार में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म की कहानी से लेकर एरियल एक्शन सीन काफी शानदार तरीके से फिल्माए गए हैं। मूवी को रिलीज हुए 11 दिन का समय हो गया है।
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो उसमें भी काफी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। मेकर्स की द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने पहले हफ्ते में 80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। मगर इंडस्ट्री ट्रैकर कोमल नाहटा इन आंकड़ों से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि ये कलेक्शन ब्लॉक सीटों के कारण है।
स्काई फोर्स ने किया बॉलीवुड का सबसे बड़ा घपला?
दावा किया जा रहा था कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते में काफी शानदार कमाई कर डाली है और अब जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स कोमल नाहटा का कहना है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 80 करोड़ नहीं बल्कि महज 40 करोड़ की कमाई की थी। बाकी की सारी कमाई ब्लॉक सीटों की तरफ से हुई है।
Photo Credit- Instagram
स्काई फोर्स अक्षय कुमार की कोरोना काल के बाद पहली ऐसी फिल्म मानी जा रही है जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी नजर आ रहे हैं। दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर दावा किया कि फिल्म ने सिर्फ भारत में ही पहले नौ दिन में करीब 111 करोड़ की कमाई की है मगर ट्रेड एनालिस्ट कहते हैं कि कलेक्शन बिना बिकी टिकटों के हैं।
ये भी पढ़ें- रानी और शाह रुख खान के बीच इंटीमेट सीन हुआ था फोन से शूट, बिग बी को सौंपी थी जिम्मेदारी
ब्लॉक बुकिंग क्या होती है?
ऐसा पहली बार नहीं हुई है जब ब्लॉक बुकिंग का ऐसा बड़ा मामला सामना आया हो। ब्लॉक बुकिंग या कॉर्पोरेट बुकिंग जैस टर्म्स बिजनेस से जुड़े हुए हैं। कई बार फिल्म के मेकर्स कमाई के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए खुद से ही बड़ी तादद मे टिकट्स या पूरा थिएटर बुक कर लेते हैं। कई बार एक्टर्स जिन ब्रांड्स का ऐड कर रहे होते हैं वो उन ब्रांड्स को टिकट खरीदने के लिए कहते हैं। ऐसा करने से कमाई पर बड़ा असर पड़ता है।
Photo Credit- Instagram
कॉर्पोरेट बुकिंग या ब्लॉक बुकिंग के इस केस को ट्रैक नहीं किया जा सकता है। इसका सबूत इकट्ठा करना मुश्किल होता है। कागज पर ऐसा ही दिखेगा कि उस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए इतनी टिकट बुक किए हैं। फिल्म ट्रेड में ये प्रैक्टिस इसलिए की जाती है ताकि फिल्म को लेकर हाइप बना सकें और ये ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके।
Photo Credit- Instagram
क्या बोले कोमल नाहटा?
कोमल नाहटा ने आगे इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि देखा जाए तो ये शायद बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉक बुकिंग हो सकती है। इस बात की तस्दीक बुक माई शो से भी की जा सकती है। जिसके हाउसफुल की डिटेल और खाली पड़े सिनेमा हॉल से मेल खाती नहीं दिखी क्योंकि ब्लॉक सीटों को भरने के लिए कोई नहीं था। कोमल नाहटा ने इस बात की जानकारी फिल्म इन्फॉर्मेशन डॉट कॉम पर हाल ही में दी है जो काफी चौंकाने वाली बात है। फिलहाल उनके इस दावे पर फिल्म की टीम की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।