'खुद को मार लूं?', Sky Force एक्टर Veer Pahariya का फूटा गुस्सा, नफरत फैलाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
स्काई फोर्स (Sky Force) में शहीद स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या का किरदार निभाने वाले वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग मिल रही है। एक हालिया इंटरव्यू में वीर ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स से वीर ने एक्टिंग करियर शुरू किया है। जानिए अभिनेता ने ट्रोलिंग को लेकर क्या कहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) से डेब्यू कर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) छा गए हैं। पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई। यूं तो लोग उनकी परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इस बीच अभिनेता ट्रोल भी हो रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है।
वीर पहाड़िया बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। उनके नाना सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इतने बड़े खानदान से आने वाले वीर पहाड़िया को उनके बैकग्राउंड के लिए ही ट्रोल किया जा रहा है। अब उन्होंने प्रीवलेज्ड बैकग्राउंड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।
ट्रोल्स पर भड़के वीर पहाड़िया
वीर पहाड़िया ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मिल रही ट्रोलिंग को लेकर कहा कि वह खुशकिस्मत है कि उन्हें इतनी अच्छी फैमिली मिली है। अभिनेता ने कहा, "मैं क्या कर सकता हूं? मेरा सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है। मेरा सपना हमेशा यही रहा है कि मुझे कलाकार बनना है। तो अब उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आप को मार दूं और फिर से जन्म लूं?"
यह भी पढ़ें- कौन हैं Sky Force फेम Veer Pahariya? असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर बॉडी डबल तक, कैसे तय किया एक्टर का सफर
Veer Pahariya - Instagram
नई फिल्म से जीतेंगे दिल
वीर पहाड़िया ने कहा कि भले ही उन्होंने स्काई फोर्स से जनता का दिल न जीता हो, लेकिन अगली फिल्म से वह दर्शकों के दिलों में उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। अभिनेता ने कहा, "मैं बस इतना कर सकता हूं कि पूरी लगन से काम करूं और कड़ी मेहनत करूं ताकि सबको लगे कि मैं इस इंडस्ट्री में रहने लायक हूं। इसलिए मैं इस तरह की नकारात्मकता नहीं देखता।"
Veer Pahariya - Instagram
वीर पहाड़िया ने आगे कहा, "यह मुमकिन है कि कोई इसलिए नफरत फैला रहा हो क्योंकि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। इसलिए मैं आपसे कुछ नहीं कह सकता। हो सकता है कि मैं इस फिल्म में दर्शकों के दिलों तक नहीं पहुंच पाया हूं, लेकिन मैं अपनी अगली फिल्म से उनका दिल जीत सकता हूं। इसलिए मैं इस नफरत को प्यार में बदलने की पूरी कोशिश करूंगा।"
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्काई फोर्स 2025 की पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है। दो हफ्ते से पहले ही फिल्म का टोटल कलेक्शन अभी तक 117 करोड़ रुपये हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।