Sky Force: पहली ही फिल्म से छाए Veer Pahariya, ओपनिंग डे कलेक्शन से बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
स्काई फोर्स (Sky Force) फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा का हिस्सा बनी हुई है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म से वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने डेब्यू किया है। फिल्म में उनके किरदार की तारीफ भी की जा रही है। ओपनिंग डे पर बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मूवी ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इसका सीधा संबंध स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले अभिनेता से है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके जरिए वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। इससे पहले वह फिल्म असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। सिनेमाघरों में स्काई फोर्स ने रिलीज के बाद से ही धूम मचा दी है। ओपनिंग डे कलेक्शन को देखने के बाद यह बात स्पष्टता के साथ कही जा सकती है।
हिंदी सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म में विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है। इसमें उनके अभिनय की तारीफ भी की जा रही है। इसके अलावा, मूवी से डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया का अभिनय भी सराहना के काबिल है।
वीर पहाड़िया की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल
डेब्यू फिल्म के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले चुनिंदा सितारे हैं। अब इस लिस्ट में वीर पहाड़िया का नाम भी जोड़ा जा सकता है। स्काई फोर्स में उनकी दमदार एक्टिंग, जोरदार डायलॉग्स और इमोशनल कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है। शानदार ओपनिंग मिलने के बाद आने वाले दिनों में अक्षय और वीर की फिल्म से और बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- कौन हैं Sky Force फेम Veer Pahariya? असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर बॉडी डबल तक, कैसे तय किया एक्टर का सफर
ओपनिंग डे पर फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
स्काई फोर्स के मेकर्स ने फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं, इस फिल्म की बदौलत वीर पहाड़िया पहले एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्म ने कमाई के मामले में पहले ही दिन 15 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
वीर पहाड़िया स्काई फोर्स के जरिए खुद को बेहतर एक्टर के तौर पर स्थापित करने में काफी हद तक सफल साबित हुए हैं। फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की नजरें उनकी फिल्म पर टिकी हुई हैं। फिल्म में अक्षय और वीर के किरदार ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है।
Photo Credit- Instagram
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और सारा अली खान जैसे सितारों ने काम किया है। सभी के काम को दर्शकों ने पसंद किया है, लेकिन वीर को पहली बार बड़े पर्दे पर देखकर फैंस खुश हो रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी परफॉर्मेंस फिल्म के लिए हाईलाइट बन गई है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी स्काई फोर्स से आगामी दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।