Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sky Force से पहले इन फिल्मों में आर्मी मैन बन चुके हैं Akshay Kumar, ओटीटी पर कहां देखें फिल्म?

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 07:03 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा में हर किरदार की भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी जोनर की उनकी फिल्मों को फैंस पसंद करते हैं। हाल ही में उनकी मूवी स्काई फोर्स रिलीज हुई है। इसमें उन्हें विंग कमांडर की भूमिका में देखा गया है। आज बात कर रहे हैं कि इससे पहले वह किन मूवीज में आर्मी मैन बन चुके हैं।

    Hero Image
    इन फिल्मों में आर्मी मैन की भूमिका में नजर आ चुके हैं अक्षय कुमार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों में बेहतरीन किरदारों के लिए जाने जाते हैं। 24 जनवरी को उनकी फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा की भूमिका निभाई है। अक्की इससे पहले भी कई पॉपुलर फिल्मों में आर्मी मैन की भूमिका निभा चुके हैं। आइए एक्टर की इन मूवीज की लिस्ट आपके साथ शेयर करते हैं। साथ ही जान लेते हैं कि आप उनकी इन फिल्मों को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरी फिल्म

    साल 2019 में आई केसरी फिल्म (Kesari Movie) को खूब पसंद किया गया। दर्शकों ने सिनेमाघरों में भी फिल्म को भरपूर प्यार दिया। अभिनेता अक्षय कुमार ने केसरी मूवी में हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई थी। खिलाड़ी कुमार की शानदार फिल्म की लिस्ट में इसे शामिल किया जाता है। अगर आपने गलती से इस फिल्म को मिस कर दिया है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- Instagran

    हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी

    हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों के तौर पर हॉलीडे को याद किया जाता है। इसमें अक्षय कुमार, गोविंदा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स को अहम किरदार की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अक्षय ने कैप्टन विराट बख्शी का रोल निभाया, जो एक इंटेलिजेंस ऑफिसर है। इस फिल्म को सिनेमाघरों के अलावा टीवी पर भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। एक्टर अक्षय कुमार ने इस मूवी में एक्शन और देशभक्ति से लोगों के दिलों को जीतने का काम किया। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Sky Force से पहले ही मालामाल हुए Akshay Kumar, दोगुनी कीमत पर बेचा अपना घर, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    रुस्तम फिल्म

    साल 2016 की फिल्म रुस्तम (Rustom Movie) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अक्की ने इस मूवी में नेवी ऑफिसर का रोल निभाया था। बता दें कि यह मूवी केएम नानावटी केस पर आधारित है। अगर आपने इसे मिस कर दिया है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

    एयरलिफ्ट फिल्म

    अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट (Airlift Movie) साल 2016 की फिल्म है। इसमें एक्टर ने रंजीत कत्याल नाम के बिजनेसमैन का किरदार निभाया है, जो इराक-कुवैत युद्ध के दौरान वहां मौजूद भारतीयों को बचाने के कोशिश करता है। भले ही उनका किरदार आर्मी मैन का नहीं है, लेकिन फिल्म में देशभक्ति का जज्बा जरूर देखने को मिलता है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

    अभिनेता की हालिया रिलीज फिल्म में भी उनके आर्मी मैन के किरदार की तारीफ की जा रही है। अगर आप अक्की के फैंस हैं तो उनकी उपरोक्त फिल्मों को गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Sky Force Day 1 Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान या धीमी शुरुआत, जानें ‘स्काई फोर्स’ की कमाई का हाल