Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 के हटते ही बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बैठ गई 'स्काई फोर्स, मंगलवार को हुई मालामाल

    Sky Force Collection Day 12 अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काईफोर्स बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है और ये लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्किंग डेज पर भी मूवी की कमाई नहीं थम रही है। इसी के साथ 12वें दिन के भी आंकड़े आ गए हैं जानिए कलेक्शन।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:54 PM (IST)
    Hero Image
    स्काईफोर्स का कलेक्शन डे 12 (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की स्काईफोर्स बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया। अपनी पहली फिल्म से वो ऑडियंस का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 1965 में इंडो-पाक के बीच हुई पहली एयरस्ट्राइक पर आधारित है। देशभक्ति की फिल्म हो 'स्काई फोर्स' लगातार लोगों का दिल जीत रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की मजबूत पकड़

    फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है और लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। टिकट खिड़की पर इसकी मजबूत पकड़ बरकरार है। फिल्म में कुमार ओम प्रकाश के साथ-साथ इस फिल्म में स्क्वाडर लीडर टी.कृष्ण विजय उर्फ टैबी की कहानी को दिखाया गया है, जो देश के लिए अपनी जान देने से और अपने साथ के लोगों को बचाने के लिए खुद की जान की कुर्बानी देने से भी नहीं कतराया।

    यह भी पढ़ें: Sky Force Box Office Day 11 Collection: सोमवार को स्काई फोर्स ने भरी ऊंची उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर कर दिया ये कमाल

    कितना रहा फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन?

    फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ की ओपनिंग ली। वहीं अगले दिन शनिवार पड़ने से मेकर्स को इसका भरपूर फायदा मिला। फिल्म के कलेक्शन में खास बढ़ोतरी हुई और इसका कलेक्शन 22 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ का कलेक्शन किया। वीक डे में थोड़ी गिरावट जरूर आई लेकिन फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। चौथे दिन 7 करोड़, पांचवे दिन 5.75 करोड़, छठवें दिन 6 करोड़ और सातवें दिन 5.5 करोड़ के कलेक्सन के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते 86.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

    इस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता भी पूरा करने वाली है। फिल्म का 12वें दिन का कुल कलेक्शन अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 1.35 करोड़* के आसपास हो सकता है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 102.95 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। फिलहाल अभी मैदान में देवा, फतेह जैसी और भी फिल्में हैं लेकिन स्काईफोर्स सभी को टक्कर दे रही है।

    यह भी पढ़ें: Sky Force Day 10 Collection: संडे को स्काई फोर्स की रफ्तार हुई दोगुनी, आसमान छूती कमाई से किया हैरान