Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sky Force Box Office Day 11 Collection: सोमवार को स्काई फोर्स ने भरी ऊंची उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर कर दिया ये कमाल

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 11:17 PM (IST)

    पुष्पा 2 के बाद अगर हिंदी में कोई फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है तो वह अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर स्काई फोर्स है। वीकेंड पर तो देवा के सामने इस फिल्म ने अपनी धाक जमाई ही हुई है लेकिन इसी के साथ वर्किंग डेज पर भी मूवी की कमाई नहीं थम रही है। दूसरा सोमवार आते ही इस फिल्म ने इंडिया में जादुई आंकड़ा छू लिया।

    Hero Image
    स्काई फोर्स ने 11वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छुआ ये जादुई आंकड़ा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1965 में इंडो-पाक के बीच हुई पहली एयरस्ट्राइक की कहानी 'स्काई फोर्स' लगातार लोगों का दिल जीत रही है। 24 जनवरी 2025 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार अदा किया था। स्काई फोर्स से बॉलीवुड में सारा अली खान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया। अपनी पहली ही फिल्म से वह इंडियन ऑडियंस का दिल जीतने में सफल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के पहले दिन पर स्काई फोर्स ने इंडिया में 12.25 करोड़ से ओपनिंग की थी। शनिवार को फिल्म ने सिंगल डे पर 22 करोड़, रविवार को 28 करोड़ का पहले वीकेंड पर कलेक्शन किया। अब देखते ही देखते फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं और अपने दूसरे सोमवार के साथ ही अक्षय कुमार-सारा अली खान और वीर पहाड़िया स्टारर इस फिल्म ने एक नया कमाल कर दिखाया है। सोमवार को मूवी ने टोटल कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    सोमवार को 'स्काई फोर्स' के खाते में आए इतने करोड़ रुपए 

    स्काई फोर्स अपने टाइटल की तरह ही हर दिन कमाई के मामले में आसमान छू रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड दोनों ही जगह इस फिल्म का सिक्का चल चुका है। दुनियाभर में तो खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा अपने पहले ही हफ्ते में छू लिया था और अब दूसरे हफ्ते में आते ही इंडिया में भी फिल्म ने नया कारनामा कर दिया है। 

    Photo Credit-imdb

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये जादुई आंकड़ा छूते हुए 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के अर्ली आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक, रविवार के 5.5 करोड़ का बिजनेस करने वाली 'स्काई फोर्स' के कलेक्शन में मंडे को थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिल्म ने खुद को संभल लिया। इस फिल्म ने सिंगल डे पर सोमवार को तकरीबन 1.35 करोड़ की कमाई की है। 

    यह भी पढ़ें: Sky Force Day 10 Worldwide Collection: मौज कर दी! दुनियाभर में स्काई फोर्स की धांसू कमाई, धड़ल्ले से छापे नोट

    किस पर बेस्ड है 'स्काई फोर्स' की कहानी? 

    अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' में वैसे तो हर किरदार खुद में एक कहानी कहता है, लेकिन कुमार ओम प्रकाश के साथ-साथ इस फिल्म में स्क्वाडर लीडर टी.कृष्ण विजय उर्फ टैबी की कहानी पर फोकस किया गया है, जो देश के लिए अपनी जान देने से और अपने साथ के लोगों को बचाने के लिए खुद की जान की कुर्बानी देने से भी नहीं कतराया। 

    Photo Credit-imdb

    वीर पहाड़िया ने फिल्म में टी.कृष्ण विजय उर्फ टैबी का किरदार अदा किया है, जो रियल लाइफ में अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या की कहानी है। उनके शहीद होने के 23 साल बाद उन्हें 1988 में महावीर चक्र (MVC) से सम्मानित किया गया था। 

    यह भी पढ़ें: Sky Force OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रहेगा स्काई फोर्स का कब्जा, कब और कहां होगी स्ट्रीम?