Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sky Force Day 10 Worldwide Collection: मौज कर दी! दुनियाभर में स्काई फोर्स की धांसू कमाई, धड़ल्ले से छापे नोट

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 11:41 AM (IST)

    Sky Force Worldwide Collection Day 10 बॉलीवुड फिल्म स्काई फोर्स इस वक्त थिएटर्स में ऑडियंस की पहली पसंद के तौर पर कमाल कर रही है। कमाई के मामले में वीकेंड पर एक बार फिर से स्काई फोर्स ने गर्दा उड़ा दिया है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इस जादुई आंकड़ों को छू लिया है। आइए जानते हैं कि स्काई फोर्स का टोटल बिजनेस कितना हुआ है।

    Hero Image
    स्काई फोर्स ने वर्ल्डवाइड मचाई धूम (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sky Force Worldwide Collection: बीते समय में लगातार फ्लॉप फिल्में देने वालीं सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए स्काई फोर्स कामयाबी की नई सौगात लेकर आई है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर उनकी हिट फिल्मों का सूखा पूरी तरह से खत्म हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर एक बार फिर से मूवी की कमाई में तेजी देखने को मिली है, जिसके चलते वर्ल्डवाइड स्काई फोर्स के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि रिलीज के 10वें दिन स्काई फोर्स ने दुनियाभर में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

    वर्ल्डवाइड स्काई फोर्स ने काटा गदर

    24 जनवरी को अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की मूवी स्काई फोर्स को रिलीज किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर थिएटर्स में आने वाली इस देशभक्ति मूवी ने अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर फैंस का दिल जीत लिया। जिसके चलते ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

    ये भी पढ़ें- Sky Force Day 10 Collection: संडे को स्काई फोर्स की रफ्तार हुई दोगुनी, आसमान छूती कमाई से किया हैरान

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा पूरी दुनिया में स्काई फोर्स ने गदर काटा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज 10वें दिन स्काई फोर्स ने करीब 10 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जिसकी बदौलत फिल्म की टोटल ग्लोबली इनकम 151 करोड़ के पास पहुंच गई है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस तरह से दूसरे रविवार तक स्काई फोर्स ने दुनियाभर में 150 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। इस लिहाज से अक्षय की इस मूवी सफलता का स्वाद चखते हुए इस साल बॉलीवुड को अच्छी शुरुआत दिलाई है। यकीनन तौर स्काई फोर्स के बिजनेस को देखते हुए मेकर्स को काफी खुशी मिल रही होगी। 

    सच्ची कहानी पर बेस्ड स्काई फोर्स 

    दरअसल फिल्म स्काई फोर्स भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए युद्ध की वास्तविक कहानी पर आधारित है। इस वॉर में एयर स्ट्राइक के दौरान कैसे अपनी बहादुरी से इंडियन एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या ने दुश्मन देश के छक्के छुड़ा दिए थे और वीरगति को प्राप्त हुए।

    उनके सीनियर और विंग कमांडर ओ.पी. तनेजा ने देवय्या को मरणोपरांत महावीर चक्र दिलाने में अहम भूमिका अदा की। स्काई फोर्स में अक्षय कुमार ने इनकी भूमिका अदा की है, जबकि ए.बी. देवय्या के रोल में वीर पहाड़िया नजर आएं हैं।

    ये भी पढ़ें- Sky Force Day 9 Worldwide Collection: गजब हो गया रे! दुनियाभर में स्काई फोर्स की रफ्तार तेज, कमाई हुई धुआंधार