Sky Force Day 9 Collection: ‘स्काई फोर्स’ ने भरी ऊंची उड़ान! 9वें दिन फिल्म की कमाई में आया उछाल
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से सफलता नहीं मिल रही थी। हालांकि स्काई फोर्स से अभिनेता एक बार फिर दमदार वापसी करते नजर आ रहे हैं। फैंस को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है। 24 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई और अब इसके 9वें दिन की कमाई (Sky Force Day 9 Collection) का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी और एक्शन जॉनर की फिल्मों के अलावा देशभक्ति से जुड़े विषयों की फिल्मों में भी अक्षय कुमार काम कर चुके हैं। इन दिनों एक्टर की मूवी स्काई फोर्स को फैंस का प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को 12.25 करोड़ की ओपनिंग मिली। इसके बाद लगातार तीसरे दिन तक अक्की की मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि लंबे समय के बाद एक्टर हिट फिल्म देने की राह पर चलना शुरू कर चुके हैं।
स्काई फोर्स (Sky Force Movie) रियल घटना पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार को विग कमांडर ओम आहूजा के किरदार में देखा गया है। बतौर एक्टर उन्होंने किरदार की जरूरत को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। फिल्म के लिए उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, वो कम ही है। इसके अलावा, वीर पहाड़िया के अभिनय की तारीफ की जा रही है। उन्होंने फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर टी. कृष्णा विजया का किरदार निभाया है। वीर ने डेब्यू फिल्म से ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़ें- Sky Force Day 8 Collection: Akshay Kumar के करियर को पार लगाएगी स्काईफोर्स? 100 करोड़ के कलेक्शन की तरफ फिल्म
Photo Credit- Instagram
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स ने पहले ही सप्ताह में 86.5 करोड़ की कमाई कर ली। इसके बाद दूसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही फिल्म ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 9वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होना पहले से ही संभावित थी। बता दें कि खबर लिखे जाने तक स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 3.81 करोड़ (Sky Force Day 9 Collection) का आंकड़ा पार कर लिया है। आगामी कुछ घंटों में इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।
100 करोड़ से कितनी दूर है अक्षय की फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होना किसी भी फिल्म के लिए एक उपलब्धि होती है। साल 2025 की यह खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर की पहली फिल्म है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9 दिनों में कुल 93.31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Photo Credit- Instagram
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 2 से 3 तीन के अंदर 100 करोड़ के आंकड़े को पर कर सकती है। फिलहाल आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि यह कमाई के मामले में कोई बड़ा रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।