Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sky Force OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रहेगा स्काई फोर्स का कब्जा, कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 03:08 PM (IST)

    Sky Force On OTT अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली इस मूवी ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है। इस बीच स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज को लेकर भी सुर्खियां तेज हो गई हैं। आइए जानते हैं कि किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये मूवी स्ट्रीम हो सकती है।

    Hero Image
    ओटीटी पर कहां रिलीज होगी स्काई फोर्स (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sky Force Online Release: इन दिनों स्काई फोर्स फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। जिसकी बदौलत अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। देशभक्ति फिल्म होने के नाते स्काई फोर्स फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का स्पेशल पैकेज साबित हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच स्काई फोर्स की ओटीटी रिलीज लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हर कोई ये जानना चाहता है अक्षय की ये मूवी ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम हो सकती है। 

    ओटीटी पर कहां रिलीज होगी स्काई फोर्स

    इस बीच गौर किया जाए स्कोई फोर्स की ओटीटी रिलीज की तरफ तो फिल्म के डिजिटल राइट्स को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि थिएटर्स में 45-60 दिन बिताने के बाद स्काई फोर्स को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

    ये भी पढ़ें- Sky Force Day 9 Worldwide Collection: गजब हो गया रे! दुनियाभर में स्काई फोर्स की रफ्तार तेज, कमाई हुई धुआंधार

     

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    24 जनवरी को रिपब्लिक डे को मद्देनजर रखते हुए स्काई फोर्स को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली और ये पता लग गया कि आने वाले समय में ये मूवी कमाल का प्रदर्शन करेगी। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से स्काई फोर्स को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। जिसकी वजह से अक्षय कुमार की फिल्म सफलता के ऊंचाइयों को छू रही है।

    बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स का धमाल

    अक्षय कुमार ने स्काई फोर्स के जरिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमबैक किया है। फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर हर किसी को हैरान किया है। इस आधार पर अक्की की लगातार फ्लॉप मूवीज का ट्रेंड भी पूरी तरह से खत्म हो गया है। स्काई फोर्स के कलेक्शन ग्राफ पर एक नजर डाली जाए तो वह इस प्रकार है- 

    • पहला दिन- 15.30 करोड़

    • दूसरा दिन- 26.30 करोड़

    • तीसरा दिन- 31.60 करोड़

    • चौथा दिन- 8.10 करोड़

    • पांचवा दिन- 6.30 करोड़

    • छठा दिन- 6.60 करोड़

    • सातवां दिन- 5.50 करोड़

    • आठवां दिन- 4.60 करोड़

    • नौवां दिन-  7.40 करोड़

    • कुल- 111.70 करोड़

    बता दें कि फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों की जानकारी बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ली गई है।

    ये भी पढ़ें- Sky Force Day 9 Collection: ‘स्काई फोर्स’ ने भरी ऊंची उड़ान! 9वें दिन फिल्म की कमाई में आया उछाल