Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तो दुल्हन मेरी...' लंगड़ी डांस के लिए ट्रोल होने पर Veer Pahariya ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'इंगेजमेंट बढ़ गई'

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 10:08 AM (IST)

    Sky Force में स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका में नजर आ चुके वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) को उनके एक डांस हुक स्टेप को लेकर खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब अभिनेता ने अपनी ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि इस डांस स्टेप की वजह से उन्हें नुकसान से ज्यादा फायदा मिला है। उनका बयान अब चर्चाओं में है।

    Hero Image
    वीर पहाड़िया ने अपने लंगड़ी डांस स्टेप को लेकर बटोरी सुर्खियां। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया को अपनी पहली ही फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। सबसे ज्यादा पॉपुलर उनका डांस स्टेप रहा, जिसके चलते वह काफी ट्रोल भी हुए। फिल्म में लंगड़ी डांस स्टेप करने के लिए मिली ट्रोलिंग पर पहली बार वीर पहाड़िया ने चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे वीर पहाड़िया, जाह्नवी कपूर के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं। अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स से उन्होंने अपना अभिनय करियर शुरू किया है। हालांकि, लंगड़ी स्टेप के लिए उनका खूब मजाक उड़ा और मीम्स बने। हालांकि, वीर पर इसका गलत असर नहीं पड़ा। उल्टा उन्हें फायदा मिला है।

    वायरल डांस स्टेप से मिला फायदा?

    वीर पहाड़िया ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सोशल मीडिया पर मिली ट्रोलिंग ने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें इसे बहत एन्जॉय किया है। इससे उनकी इंगेजमेंट बढ़ी है। हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में वीर पहाड़िया ने कहा, "मेरी इतनी इंगेजमेंट बढ़ी गई है। उसके बाद मेरे इतने एवेन्यू खुल गए हैं। मैं दो शादी में परफॉर्म करके आ चुका हूं। दुल्हन के साथ मैंने वो लंगडी वाली स्टेप की है।"

    यह भी पढ़ें- 'खुद को मार लूं?', Sky Force एक्टर Veer Pahariya का फूटा गुस्सा, नफरत फैलाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    Veer pahariya

    Photo Credit - Instagram

    ट्रोलिंग पर क्या बोले वीर पहाड़िया?

    वीर पहाड़िया ने उन्होंने दूल्हे से मजाक में कहा था, "यह मेरा पांचवां राउंड है। अगर मैंने दो बार और किया तो दुल्हन मेरी होगी।" यही नहीं, वह चाहते हैं कि लोग उन्हें और ट्रोल करें। बकौल अभिनेता, "जो होता है अच्छे के लिए होता है। जो ट्रोल करने वाले हैं उनको मैं प्लीज विश करूंगा कि और ट्रोल करो।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Veer Pahariya (@veerpahariya)

    परिवार के लिए भी हो चुके हैं ट्रोल

    वीर पहाड़िया को स्काई फोर्स में अपनी परफॉर्मेंस और बैकग्राउंड के लिए भी ट्रोल किया गया था। वह एक बड़े बिजनेसमैन के बेटे हैं और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं। उन्होंने फैमिली को लेकर हुई ट्रोलिंग पर एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, "मैं क्या कर सकता हूं? मेरा सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है। मेरा सपना हमेशा यही रहा है कि मुझे कलाकार बनना है। तो अब उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आप को मार दूं और फिर से जन्म लूं?"

    यह भी पढ़ें- 'अगली बार जोक करके दिखा...', मशहूर कॉमेडियन के साथ Veer Pahariya के फैंस ने की मारपीट, एक्टर ने खड़े किए हाथ